Bihar Crime: महज 24 घंटे के भीतर क्राइम स्टेट में तब्दील हुआ बिहार! चार घटनाओं में कम से कम 9 की मौत
Bihar Crime: बिहार में पिछले 24 घंटे में पूर्णिया, नालंदा, मुजफ्फरपुर और पटना जिलों में 9 लोगों की हत्या। जादू-टोना, घरेलू विवाद और आपराधिक हिंसा मुख्य कारण बने।
Bihar Crime: पूर्णिया जिले के टेटमा गांव में रविवार (6 जुलाई 2025) की रात एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। जादू-टोना के संदेह में यह बर्बर कृत्य किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने शवों को झाड़ियों में ले जाकर जला दिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ग्रामीणों को संदेह था कि मृतक परिवार जादू-टोना करता है, इसी शक में हत्या की गई।यह घटना न केवल कानून व्यवस्था बल्कि गंभीर सामाजिक अंधविश्वास को भी उजागर करती है, जो अब भी समाज में गहरे तक जड़ें जमाए हुए है।
नालंदा: बच्चों के झगड़े में दो हत्याएं
नालंदा जिले के डुमरावां गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े ने एक बड़ी हिंसक घटना का रूप ले लिया। दो पड़ोसी परिवारों के बीच चली गोलीबारी में एक किशोर और एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई।डीएसपी राम दुलार प्रसाद के अनुसार घटना रविवार रात हुई, मृतकों की पहचान अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। घरेलू विवाद और हथियारों तक आसान पहुंच गंभीर सामाजिक संकट को उजागर करती है।
मुजफ्फरपुर: अभियंता की घर में चाकू से हत्या
मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर इलाके में सोमवार सुबह कनीय अभियंता मो. मुमताज की उनके ही घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात उनके परिजनों की मौजूदगी में हुई, जिससे घटना की निर्ममता का अंदाजा लगाया जा सकता है।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स से यह पूर्व नियोजित हत्या प्रतीत हो रही है।
पटना: कारोबारी की सरेराह गोली मारकर हत्या
राजधानी पटना के खगौल इलाके में रविवार देर रात व्यवसायी अजीत कुमार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।”यह घटना दर्शाती है कि राजधानी में भी आपराधिक तत्वों का मनोबल कितना ऊंचा है।