बिहार विधानसभा चुनाव 2025: शांतिपूर्ण मतदान के लिए 21 एजेंसियां तैनात

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग ने 21 एजेंसियों को सौंपी है. ये एजेंसियां पूरे चुनाव के दौरान अलर्ट मोड में रहेगी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: शांतिपूर्ण मतदान के लिए 21 एजेंसियां तैनात- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने 21 एजेंसियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। ये सभी एजेंसियां पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान अलर्ट मोड में काम करेंगी। इनका मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अवैध धन, शराब, ड्रग्स तथा अन्य संसाधनों के दुरुपयोग पर पूरी तरह रोक लगाना है।

कानून-व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी

सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए निम्नलिखित एजेंसियां तैनात रहेंगी:

  • राज्य पुलिस
  • केंद्रीय सुरक्षा बल (CISF)
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB)
  • राज्य निगरानी निदेशालय
  • स्पेशल इनफोर्समेंट ब्यूरो

आर्थिक और वित्तीय नियंत्रण

चुनाव में अवैध पैसे के प्रवाह पर लगाम लगाने के लिए वित्तीय एजेंसियों को सक्रिय किया गया है:

  • आयकर विभाग (IT)
  • प्रवर्तन निदेशालय (ED)
  • आयकर निगरानी निदेशालय
  • RBI (भारतीय रिज़र्व बैंक)
  • राज्य GST विभाग
  • कस्टम विभाग
  • स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (SLBC) (बैंकिंग और नकदी लेन-देन पर नजर रखेगी)


सीमावर्ती इलाकों और परिवहन पर सख्ती

सीमाई इलाकों में अवैध शराबनशीले पदार्थों और संदिग्ध आवागमन को रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जाएगी:

  • राज्य मद्यनिषेध विभाग
  • स्पेशल इनफोर्समेंट ब्यूरो (सीमावर्ती इलाकों में अभियान चलाएगा)
  • राज्य परिवहन विभाग (वाहनों की निगरानी)
  • राज्य विमानन विभागनागरिक विमानन ब्यूरोऔर एयरपोर्ट अथॉरिटी (हवाई रूट से होने वाले संदिग्ध आवागमन पर नजर)
  • पोस्टल विभाग (सूचना संचार और परिवहन की निगरानी)
  • रेलवे RPF (माल परिवहन की निगरानी)
  • वन विभाग (बॉर्डर इलाके की निगरानी)

इन सभी एजेंसियों की कड़ी निगरानी में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 संपन्न होगा। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे लोकतंत्र की सच्ची भावना को बनाए रखने के लिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।