Bihar Election 2025: बीजेपी के इन 25 विधायकों का कटा नाम ! 125 संभावित उम्मीदवारों के नाम फाइनल, इन दिन जारी होगी पहली लिस्ट
Bihar Election 2025: बिहार बीजेपी ने 125 संभावित उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। सभी चयन प्रत्याशियों का नाम अब दिल्ली भेजा जाएगा। जानकारी अनुसार 1 सीट पर 3 प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए हैं....
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी पार्टियों में उम्मीदवारों की चयन को लेकर मंथन शुरु हो गया है। इसी कड़ी में बीते दिन बिहार बीजेपी कार्यालय में तीन घंटे लंबी मैराथन बैठक हुई। इस बैठक में 125 विधानसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली गई। बीजेपी ने हर सीट के लिए कम से कम तीन नामों को फाइनल किया है जो केंद्र को भेजी जाएगी। सूत्रों की मानें तो 25 विधायकों का टिकट भी कट सकता है।
25 विधायकों का कटा टिकट
फाइनल उम्मीदवारों के नाम की सूची केंद्रीय चुनाव समिति और केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजी जाएगी। दिल्ली में 11 और 12 अक्टूबर को होने वाली बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। वहीं सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की इस प्रारंभिक सूची से 25 मौजूदा विधायकों के नाम बाहर कर दिए गए हैं। इन विधायकों के खिलाफ अलग-अलग आरोपों, शिकायतों और निष्क्रियता के आधार पर यह फैसला लिया गया है। पार्टी का मानना है कि नए चेहरों के जरिए जनता के बीच बेहतर संदेश जाएगा।
2020 में 110 सीटों पर लड़ी थी बीजेपी
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 80 सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछली बार की तरह इस बार भी पार्टी अपने सिटिंग विधायकों और मजबूत उम्मीदवारों पर भरोसा जताने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, हालिया बैठक में पहले उन सीटों पर चर्चा हुई, जहां वर्तमान में बीजेपी के विधायक हैं। इसके बाद उन सीटों पर फोकस किया गया जहां पार्टी को संगठनात्मक रूप से बढ़त मिल सकती है।
‘मध्य प्रदेश मॉडल’ अपना सकती है बीजेपी
सूत्रों के मुताबिक, बिहार बीजेपी इस बार ‘मध्य प्रदेश मॉडल’ को अपनाने पर विचार कर रही है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को सीधे चुनाव मैदान में उतारा था, जिसका परिणाम पार्टी की बड़ी जीत और सत्ता में वापसी के रूप में सामने आया। इसी तर्ज पर बिहार में भी पार्टी अपने कुछ बड़े नेताओं जैसे राधामोहन सिंह, नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, संजय जायसवाल, सम्राट चौधरी और शाहनवाज हुसैन को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
सिर्फ इन्हें ही मिलेगा टिकट
पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रत्याशियों के चयन के लिए कई पहलुओं पर चर्चा हुई। जैसे प्रत्याशी का स्थानीय प्रभाव, संगठन में सक्रियता और योगदान, सत्ता विरोधी लहर का असर और क्षेत्र में जनसंपर्क और स्वीकार्यता। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व ने इस बार “विनिंग पोटेंशियल” को प्राथमिकता दी है, यानी टिकट उन्हीं को मिलेगा जो चुनाव जीतने की मजबूत स्थिति में हैं।
जल्द जारी होगा फाइनल लिस्ट
बैठक में यह भी तय किया गया कि पहली उम्मीदवार सूची जल्द जारी की जाएगी, ताकि कार्यकर्ता मैदान में पूरी ताकत के साथ उतर सकें। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का फोकस इस बार “मजबूत उम्मीदवार + संगठन + विकास मॉडल” पर रहेगा। पार्टी नेताओं का दावा है कि “मिशन 2025” के तहत बीजेपी न केवल सत्ता बरकरार रखेगी, बल्कि पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाएगी।