Bihar Election 2025: जीतन राम मांझी को मिलने लगा महागठबंधन से ऑफर, बडे़-बड़े नेताओं का आ रहा फोन ! संतोष सुमन का बड़ा खुलासा

Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नाराजगी की खबरें लगातार सामने आ रही थी। इसी मांझी के बेटे और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने खुलासा किया है कि महागठबंधन से ऑफर मिल रहा है।

संतोष सुमन
मांझी को महागठबंधन से ऑफर?- फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की कवायद तेज हो गई है। सभी दलों ने अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है। अब नजर दिल्ली में होने वाली फाइनल NDA बैठक पर है। जिसमें सभी दलों की सहमति के बाद उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगेगी।

दिल्ली में एनडीए बड़ी बैठक 

इस बैठक में बीजेपी के बिहार प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय झा, हम (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और आरएलएम के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता एनडीए के सह प्रभारी अरुण भारती और हुलास पांडे करेंगे। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

मांझी की मांग 

उन्होंने कहा कि हम सिर्फ मगध में नहीं, बल्कि सीमांचल, जमुई, सारण और अन्य इलाकों में भी चुनाव लड़ना चाहते हैं। इन क्षेत्रों में हमारा अच्छा-खासा वोट प्रतिशत है। इसलिए इस बार भी पिछली बार की तरह मजबूती से उतरेंगे। उन्होंने खुलासा किया कि महागठबंधन के बड़े नेताओं के फोन आने लगे हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा इसे अभी राज ही रहने दीजिए। हम पार्टी NDA के साथ हैं और रहेंगे। अगर सीटों को लेकर तालमेल नहीं बैठा तो एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन गठबंधन को पूरा समर्थन देंगे।

दिल्ली में NDA की रणनीतिक बैठक

सूत्रों के मुताबिक, सभी दलों की सीटों की आंतरिक सूची तैयार हो चुकी है। दिल्ली में बैठकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में अंतिम सहमति बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि 1 से 2 दिनों के भीतर NDA की संयुक्त उम्मीदवार सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं सूत्रों के अनुसार, देरी का कारण महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवारों की सूची का इंतजार है। एनडीए चाहता है कि पहले विपक्ष की लिस्ट आए, ताकि उसके बाद रणनीतिक संतुलन के साथ NDA अपनी सूची जारी करे।

चिराग अपनी मांग पर अड़े 

इस बीच चिराग पासवान खुद दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश में हैं ताकि उनकी पार्टी को अधिक सीटें मिल सकें। एलजेपी (रामविलास) ने अब तक 35 सीटों की मांग रखी है, जबकि बीजेपी की ओर से 20 सीटों का प्रस्ताव दिया गया है।

पटना से वंदना की रिपोर्ट