Bihar Education - 10वीं बोर्ड के कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी, CBSE-ICSE सहित दूसरे बोर्ड के छात्रों को 11वीं में एडमिशन का मिला एक और मौका, BSEB के OFSS में इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Bihar Education - 11th में एडमिशन के बिहार बोर्ड ने छात्रों को एक और मौका दिया है। बोर्ड ने ऑनलाइन एडमिशन की तारीखों को बढ़ाने का फैसला लिया है।
Patna - बिहार के सरकारी उच्च विद्यालयों में 11वीं में एडमिशन की तारीख समाप्त होने के बाद अब बीएसईबी ने कंपार्टमेंट परीक्षा पास करनेवाले छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया है। बिहार बोर्ड ने 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फेसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट के द्वारा एडमिशन की तारीख को बढ़ा दिया है। बिहार बोर्ड ने बताया कि अब ofss के जरिए 6 जुलाई तक नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड ने बताया कि एडमिशन की तारीख बढ़ाने के फैसले से न सिर्फ कंपार्टमेंट परीक्षार्थियों को फायदा होगा, बल्कि सीबीएसई और आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के छात्रों को भी एडमिशन लेने का एक मौका मिलेगा।
बोर्ड ने यह भी कहा कि एडमिशन के लिए यह आखिरी बार होगा, जब तारीख बढ़ाई गई है। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।
बता दें कि पिछले महीने ही बिहार बोर्ड ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। जिसमें कई छात्रों का अभी 11वीं एडमिशन नहीं हो सका है।