PM Modi In Bihar: फिर बिहार आएंगे पीएम मोदी, इस दिन मोतिहारी में करेंगे बड़ा ऐलान, विधानसभा चुनाव से पहले चौथा दौरा

PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। चुनावी साल में यह उनका चौथा दौरा होगा। पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है।

PM Modi bihar visit
PM Modi bihar visit - फोटो : social media

PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। 18 जुलाई को पीएम मोदी का संभावित मोतिहारी दौरा है। उनके आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों ही स्तर पर हलचल तेज हो गई है। इसी सिलसिले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज यानी 4 जुलाई को मोतिहारी पहुंच रहे हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है। वहीं चुनावी वर्ष में पीएम मोदी लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं।  

डिप्टी सीएम करेंगे दौरा 

भाजपा जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने बताया कि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अपराह्न 1 बजे हेलीकॉप्टर से मोतिहारी आएंगे। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे। यहां वे सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर बैठक करेंगे। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी अलग से बैठक होगी।

बड़ी घोषणाओं की उम्मीद

पीएम मोदी के संभावित आगमन की सूचना से भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता में जबरदस्त उत्साह है। लोगों को उम्मीद है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। प्रकाश अस्थाना के मुताबिक पीएम मोदी अपने इस दौरे में महिलाओं के लिए भी कोई बड़ी योजना या पैकेज घोषित कर सकते हैं। वहीं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना विकास कार्यों का शिलान्यास भी संभावित है।

प्रशासन ने भी कसी कमर

प्रभारी जिलाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के दौरे को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। उनके आगमन के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जाएगी।