Bihar Budget : बजट सत्र के चौथे दिन BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर सदन में भारी बवाल, नीतीश सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक का हलाबोल
Bihar Budget : बजट सत्र के चौथे दिन बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर सदन में कांग्रेस नेताओं का बवाल जारी है। हाथों में पोस्टर लेकर कांग्रेस विधायक बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

Bihar Budget : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। चौथे दिन सदन के बाहर राजद नेता सहित पूरा विपक्ष बवाल काट रहा है। राजद विधायक हाथ में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओऱ कांग्रेस विधायक बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि नीतीश सरकार बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर अपना रुख साफ करें और अपना जुबान खोले। राजद विधायक हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं पोस्टर में लिखा है कि "BPSC के छात्रों को न्याय दो", बीपीएससी चयन परीक्षा एक हो...
बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर प्रदर्शन
कांग्रेस विधायकों का कहना है कि 70वीं बीपीएससी में गड़बड़ी हुई। अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी भी बीपीएससी अभ्यर्थियों सेे मिले लेकिन ऐसा लग रहा है कि केंद्र और बिहार में लोकतंत्र नहीं बल्कि तानाशाह की सरकार है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसा कभी नही होता था जैसा अब हो रहा है।
नीतीश सरकार की तनाशाही
एक अन्य कांग्रेस विधायक ने कहा कि कई महीनों से बीपीएससी अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार अब तक सुध लेने नहीं जा रही है। सरकार अभ्यर्थियों की ना तो मांग सुन रहे हैं ना ही उनके हित में फैसला ले रहे हैं। सीएम नीतीश ने तो एक बार भी अभ्यर्थियों से बात तक नहीं की ये लोग तनाशाह हो गए हैं। इनसे कोई आशा नहीं रखा जा सकता है।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट