Bihar Budget : शराब नहीं किताब दो...बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष का बवाल जारी, राजद विधायक ने पोस्टर लेकर सीएम नीतीश को चेताया
Bihar Budget : राजद विधायक हाथों में पोस्टर लेकर सदन में भारी बवाल कर रहे हैं। राजद विधायक का कहना है कि आरक्षण चोर कुर्सी छोड़, बजट सत्र के चौथे दिन बवाल जारी है...

Bihar Budget : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। चौथे दिन सदन के बाहर राजद नेता सहित पूरा विपक्ष बवाल काट रहा है। राजद विधायक हाथ में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं। शराब बंदी कानून, बिहार में बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था सहित तमाम बातों को लेकर राजद विधायक सत्ता पक्ष पर हमलावर है। राजद के महुआ विधायक मुकेश रौशन हाथ में पोस्टर लेकर सदन के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं।
राजद का पोस्टर वार
राजद विधायक के हाथ में एक पोस्टर है जिसमें लिखा है कि शराब नहीं किताब दो, मदिरालय नहीं पुस्तकालय दो...इसको लेकर राजद विधायक का कहना है कि, बिहार में अवैध रुप से शराब का कारोबार चल रहा है। सरकार को इस पर रोक लगाना चाहिए। 2016 से शराबबंदी कानून लागू है और 2025 हो गया लेकिन 9 साल बाद भी शराब का कारोबार जारी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार से पूर्ण शराबबंदी की मांग करती है।
आरक्षण चोर कुर्सी छोड़
वहीं राजद विधायक के हाथ में दूसरा पोस्टर है जिसपर लिखा है आरक्षण चोर कुर्सी कुमार। राजद विधायक ने कहा कि आरक्षण चोर कुर्सी छोड़। राजद विधायक ने कहा कि एनडीए सरकार अतिपिछड़ा का हक छीन रही है। राजद विधायक ने सरकार को चेताते हुए कहा कि, सरकार नहीं सुनेगी तो जनता कुर्सी से उतार के फेंक देगी, सीएम नीतीश ने बीते दिन तेजस्वी यादव को बच्चा बताते हुए कहा कि ये बच्चा है इसको कुछ नहीं पता है। इसको लेकर मुकेश रौशन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, वो हमारे चच्चा हैं इसलिए हम उनके बच्चे हैं। अभिभावक के सामने सब लोग बच्चा ही होता है।
नीतीश कुमार को नहीं दिख रहा अपराध
राजद विधायक ने बिहार में बढ़ते अपराध पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है, अपराधियों की सरकार है, हर दिन हो रहा लूट हत्या औऱ बलात्कार है फिर भी कहते हैं बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है। राजद विधायक ने कहा कि बिहार में कितनी घटनाएं हो रही है लेकिन नीतीश कुमार को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट