Bihar Budget 2025 : बिहार बजट सत्र का 11वां दिन आज, सदन में पुलिस पर हो रहे हमलों पर होगा बवाल, पक्ष विपक्ष आमने-सामने

Bihar Budget 2025 : बिहार बजट सत्र का आज 11वां दिन है। सदन में आज पुलिस पर हमले को लेकर विपक्ष एक बार फिर बवाल करेगा। अपराधिक मामलों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है...

Bihar budget
Bihar Budget Session 2025- फोटो : social media

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र जारी है। होली के बाद बीते दिन से सत्र दोबारा शुरु हो गया है। आज यानी मंगलवार को बजट सत्र का 11वां दिन है। आज सदन के भीतर और बाहर पुलिस पर हो रहे हमलों और बढ़ते अपराध को लेकर तीखी बहस होने की संभावना है। विपक्ष कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर सकता है। बीते दिन भी पुलसि पर हो रहे हमलो को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा था। 

आज सदन में पांच विभागों के बजट पर होगी चर्चा

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आज पांच विभागों के बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद सहकारिता विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, गन्ना उद्योग विभाग और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के बजट पर वोटिंग कराई जाएगी। आज सदन में इस मुद्दे पर तीखी बहस होने की संभावना है। पुलिस पर हमलों और अपराध पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष आमने-सामने हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने DGP और मुख्य सचिव को किया तलब

सोमवार को विधानसभा में क्राइम कंट्रोल को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देर शाम पुलिस महानिदेशक (DGP) और मुख्य सचिव को तलब किया। इस बीच, ADG (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दाराद ने बयान दिया कि यदि पुलिस पर जानलेवा हमला होता है तो अपराधियों को गोली मार दी जाए। उन्होंने कहा, "सभी पुलिस जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई अपराधी हमला करता है तो पहले हवाई फायरिंग करें, लेकिन यदि जानलेवा हमला होता है तो गोली भी मार सकते हैं। यह सभी को स्पष्ट होना चाहिए।" वहीं, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव कुंदन कृष्णन ने अररिया में पुलिस पर हुए हमले को लेकर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, "इस हमले के अपराधियों का हश्र पूरा बिहार देखेगा।"

सोमवार को पुलिस हमलों पर गरमाया सदन

सोमवार को होली की छुट्टी के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने राज्य में पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों और बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा। खगड़िया के परबत्ता से JDU विधायक संजीव सिंह ने कहा, "पुलिस को अब एनकाउंटर मोड में आना होगा, तभी अपराधी लाइन पर आएंगे। सिर्फ गिरफ्तारी से कुछ नहीं होगा। जब पुलिसकर्मी की हत्या होगी, तो उसका जवाब देना होगा। गोली का जवाब अगर फूल-माला से देंगे, तो खुद पहन लीजिए। पुलिस को एक्शन मोड में आना ही होगा।"

राबड़ी देवी का हमला- '2 दिन में 22 हत्याएं, कहां है सुशासन?'

राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "पिछले दो दिनों में बिहार में 22 हत्याएं हो चुकी हैं। ये किस तरह का सुशासन है? बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की जा रही है। दरोगा और सिपाही भी मारे जा रहे हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? यह मंगलराज नहीं, जंगलराज है।"

BJP का पलटवार- 'छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं'

राबड़ी देवी के बयान पर BJP विधायक राजेश कुमार ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, "बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ से अधिक है, छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। नीतीश कुमार का राज है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी घटनाएं हो रही हैं, उसमें RJD के लोग शामिल हैं।"

Editor's Picks