Bihar Budget 2025 : बिहार बजट सत्र का नौंवा दिन आज, सदन में कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, सरकार को घेरेगा विपक्ष

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानसभा का आज नौवीं दिन है। सदन में आज कई मुद्दों पर चर्चा होगी। विपक्ष सरकार को घेरेगा। सदन में सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देगी।

Bihar budget session 2025
Bihar budget session 2025- फोटो : social media

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र का आज नौवां दिन है। विधानसभा और विधान परिषद में आज विपक्ष सरकार को जनता के मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। सदन में प्रश्नोत्तर काल के दौरान विधायकों के सवालों के जवाब सरकार की ओर से दिए जाएंगे। बीते दिन भी सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला था। तनिष्क शो रुम लूट कांड मामले में विपक्ष ने जमकर बवाल काटा। विधान परिषद् में राबड़ी देवी सहित राजद के कई नेताओं ने इस मामले में सरकार से सवाल किया। जिसका जवाब खुद नीतीश कुमार ने दिया कि वो इन घटनाओं  पर तुरंत कार्रवाई का आदेश देते हैं और कार्रवाई होता भी है।  

प्रश्नोत्तर काल और विभागीय चर्चाएं होंगी प्रमुख

वहीं आज विधानसभा में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर प्रमोद कुमार, जनक सिंह और अन्य पांच विधायक देंगे। वहीं, पथ निर्माण विभाग से जुड़े सवालों का जवाब अख्तरुल इस्लाम शाहीन, अजय कुमार और अन्य दो विधायकों से संबंधित ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत दिया जाएगा। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की मांगों पर विस्तृत चर्चा होगी। बजट सत्र में आज का दिन सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस का रहेगा। विपक्ष जहां शिक्षा, रोजगार, वित्तीय अनियमितता और कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरेगा, वहीं सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाने का प्रयास करेगी।

विधान परिषद में उठेंगे ये अहम मुद्दे

बिहार विधान परिषद में प्रश्नोत्तर के अलावा ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। इनमें प्रमुख रूप से राज्य के विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनियमितताओं की जांच और कार्रवाई, अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग, दरभंगा के जलेश्वरी स्थान को रामायण कॉरिडोर से जोड़ने और जीर्णोद्धार का प्रस्ताव शामिल है। इसके अलावा, विभागवार सामान्य वाद-विवाद और सरकार का उत्तर भी विधान परिषद में पेश किया जाएगा।

मंगलवार को सदन में गूंजे कई अहम मुद्दे

मंगलवार को सदन में सरकार ने विभिन्न विभागों में होने वाली बहालियों (नियुक्तियों) से जुड़ी जानकारियां दीं। इसके अलावा आरा में हुए सोना-चांदी लूटकांड पर विपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा। पटना सचिवालय में क्लर्क की ब्रेन हेमरेज से मौत का मामला उठा। इन मामलों को लेकर सरकार और विपक्ष में तीखी बहसबाजी हुई। वहीं सदन में गहमागहमी का माहौल कायम है। हर दिन विपक्ष सरकार को घेरने का काम कर रहा है। 

चार विभागों में होगी बड़े पैमाने पर बहाली

वहीं बीते दिन विजय चौधरी ने घोषणा की कि विधानसभा चुनाव से पहले 52,525 अफसरों की नियुक्ति की जाएगी। सरकार ने विभिन्न विभागों में 52,525 पदों पर नियुक्ति की घोषणा की है, जिसमें- न्यायिक सेवा में 176 अधिकारियों की नियुक्ति, बिहार कर्मचारी आयोग (BSSC)में 12,437 पदों पर भर्ती, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)में 16,513 पदों पर नियुक्ति, तकनीकी सेवा आयोग में 29,735 पदों के लिए विज्ञापन जारी होगा। सरकार ने आश्वासन दिया है कि इन सभी नियुक्तियों की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले पूरी कर ली जाएगी।

Editor's Picks