Bihar Politics: बिहार कैबिनेट फाइनल, 2 डिप्टी CM और 36 मंत्रियों के नाम पर सहमति आज, 20 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण

Bihar Politics: बिहार की सियासत एक बार फिर अपने चरम पर है चेहरों पर इंतज़ार और पटना के गांधी मैदान में हलचल की गर्मी। 20 नवंबर को नई हुकूमत का शपथ-ग्रहण होना है और तैयारियों की रफ़्तार ऐसी बड़े जश्न का एलान हुआ हो।

2 डिप्टी CM और 36 मंत्रियों के नाम पर सहमति !- फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार की सियासत इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना है और पटना के गांधी मैदान में तैयारियों ने रफ़्तार पकड़ ली है। इधर पटना में मंच सज रहा है, उधर दिल्ली में आज बीजेपी और NDA विधायक दल की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें पार्टी की टॉप लीडरशिप मौजूद रहेगी। बीजेपी की जीत के बाद सहयोगी दलों से मंत्रालयों के बंटवारे पर पहली चर्चा हो चुकी है, मगर अब सबसे बड़ी पेचीदगी अपने कोटे के मंत्रियों और खासकर डिप्टी CM के चयन को लेकर है।

बैठक में सरकार के प्रारूप पर अंतिम मुहर लग सकती है कौन दो डिप्टी CM होंगे, 36 मंत्रियों का फार्मूला क्या होगा—सब यहीं तय होगा। बीजेपी के भीतर इस बार एक डिप्टी CM महिला और एक अतिपिछड़ा वर्ग से बनाए जाने की चर्चा गर्म है। मौजूदा डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की रिपीट होने पर पार्टी के अंदरूनी सुर अलग-अलग हैं। विजय सिन्हा द्वारा रविवार रात संघ मुख्यालय जाकर वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाक़ात ने सियासी गलियारों में नई हलचल पैदा की है। वहीं सम्राट चौधरी लगातार नीतीश कुमार और बीजेपी नेताओं से तालमेल साधते दिख रहे हैं।

इन सबके बीच साफ़ संकेत है कि 19 नवंबर की विधायक दल की बैठक ही अंतिम फैसला सुनाएगी—कौन उपमुख्यमंत्री बनेगा और बीजेपी विधायक दल का नेता कौन होगा।

उधर, सोमवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर विधानसभा भंग करने का पत्र सौंपा। उसी दिन आख़िरी कैबिनेट मीटिंग में भी 19 नवंबर को विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पास हुआ। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बताया कि नई कैबिनेट में 35-36 मंत्री होंगे—16 भाजपा, 15 जदयू, 3 LJP(R) और हम व रालोमो से एक-एक मंत्री। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी तय है।

2025 चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, मगर नीतीश कुमार और JDU का कद सत्ता में एक बार फिर मजबूत दिख रहा है। ख़बर है कि नीतीश के साथ 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं। डिप्टी CM की रेस में सम्राट चौधरी, मंगल पांडे और रामकृपाल यादव के नाम आगे हैं, जबकि LJP(R) भी एक पद पर दावेदारी जता रही है भले ही दबी ज़ुबान में।

पिछली सरकार के JDU कोटे से 13 मंत्रियों में से 10 की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। कुल मिलाकर बिहार की सियासत इस वक़्त उसी मोड़ पर खड़ी है, जहां हर क़दम पर दांव बड़ा है और हर फैसला पूरे सूबे की नज़रों में।