Bihar News: आपके खाते में अब तक नहीं आए 10 हजार रुपए तो घबराएं नहीं, इस दिन बची हुई महिलाओं के खाते में आएगी पहली किस्त
Bihar News: सीएम नीतीश और पीएम मोदी ने बिहार के 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किए। वहीं बची हुई महिलाओं को घबराने की आवश्कता नहीं है। उनके खाते में इस दिन तक पैसे आएंगे।
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। इसी बीच आचार सहिंता लागू होने से पहले सरकार प्रदेश के लोगों को कई सौगात दे रही है। बीते दिन महिला रोजगार योजना की पहली किस्त बिहार के 75 लाख महिलाओं के खाते में सीधे ट्रांसफर किया गया। सभी महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपए भेजे गए। वहीं अब तक जिन महिलाओं के खाते में पैसे ना आए हो उनको हैरान होने की आवश्कता नहीं है। क्योंकि जल्द ही बची हुई महिलाओं के खाते में भी 10-10 हजार रुपए आएंगे।
महिलाओं के खाते में आए 10 हजार
बता दें कि, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से योजना के पहले चरण की राशि जारी की। इस दौरान 75 लाख महिलाओं के खातों में डीबीटी के जरिए कुल 7500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। सरकार ने साफ किया है कि योजना का लाभ प्रत्येक परिवार की एक महिला को मिलेगा।
बची हुई महिलाओं को इस दिन मिलेगी पहली किस्त
वहीं सीएम नीतीश ने बताया कि 3 अक्टूबर को बची हुई महिलाओं के खातों में भी 10-10 हजार रुपये की राशि भेज दी जाएगी। योजना के तहत आगे चलकर जिन महिलाओं का रोजगार बेहतर ढंग से आगे बढ़ेगा, उन्हें दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी।
सीएम नीतीश की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मुझे विश्वास है कि हमारी माताएं-बहनें इस राशि का सही उपयोग करेंगी। इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता पर केंद्रित इस योजना के माध्यम से राज्य एवं देश के आर्थिक विकास को बल मिलेगा।