Vande Bharat Train: बिहार को मिलेगी एक वंदे भारत के साथ दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस दिन से इन रुटों पर होगा परिचालन

Vande Bharat Train: बिहार को जल्द ही तीन ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। रेलवे बिहार में एक वंदे भारत ट्रेन और दो अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी में लगा है। पढ़िए आगे...

बिहार को बड़ी सौगात - फोटो : social media

Vande Bharat Train:  बिहार के लोगों को रेलवे एक बार फिर बड़ी सौगात देने जा रहा है। जानकारी अनुसार रेलवे जल्द ही बिहार में एक वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरु करने जा रहा है। दरअसल, पटनावासियों को अगले वर्ष मार्च तक रेल परिवहन में बड़ी सौगात मिलने वाली है। रेलवे ने पटना के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस और दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। 

बिहार को बड़ी सौगात

योजना के तहत पटना-पूर्णिया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जबकि पटना जंक्शन–नई दिल्ली एवं पाटलिपुत्र–गोरखपुर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इन रूटों के लिए यात्रियों का सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पटना–दिल्ली रूट पर चल रही अमृत भारत एक्सप्रेस में टिकट की भारी किल्लत रहती है।  यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस मार्ग पर एक और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की तैयारी है।

सीमांचल के यात्रियों को बड़ी सौगात 

दूसरी ओर सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को अब तक वंदे भारत पकड़ने के लिए कटिहार जाना पड़ता था, लेकिन पूर्णिया से संचालन शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा गया–नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर–हावड़ा और सहरसा–नई दिल्ली मार्गों पर भी अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है। 

टिकट के लिए मारा-मारी 

जानकारी अनुसार दिल्ली रूट की ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ रहती है। अभी एक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है, फिर भी रोजाना टिकट के लिए भारी भीड़ रहती है। दूसरी ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को शुरू करने संबंधी विभिन्न रूटों का सर्वे कार्य प्रगति पर है।