Muzaffarpur children drowned: मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड में गड्ढे में डूबने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत, गांव में मातमी सन्नाटा

Muzaffarpur children drowned: मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में गोरधोवा पुल के पास गड्ढे में डूबकर 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन परिवारों ने अपने इकलौते बेटे को खो दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया।

 Muzaffarpur children drowned
मुजफ्फरपुर में डूबने से बच्चों की मौत- फोटो : news4nation

Muzaffarpur children drowned: मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड से बड़ी खबर आ रही है। जहां के खंगुरा व बंधपुरा पंचायत के सीमा पर गोरधोवा पुल लीची गाछी के समीप गड्ढे में डूबने से  5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे में तीन परिवारों ने अपने इकलौते चिराग को खो दिया है, जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से सभी बच्चों के शव को निकाल लिया है।शव की पहचान खंगुराडीह के ही मो. अनस 15 वर्ष पिता मो. शहजाद,2 मो. हिदायतुल्ला उम्र 14 वर्ष पिता मो. रेयाज ,3 मो. दानयाल आमिर उम्र तकरीबन 12 वर्ष पिता मो आफताब सभी अपने परिवार के इकलौते चिराग थे।4 मो. अब्बू तालीव उम्र 12 वर्ष  पिता मो निराले 5  मो हमजा अली उम्र तकरीबन 12 वर्ष पिता मोहम्मद मुस्तफा के रूप में हुई है। सभी बच्चे स्नान कर रहें थें कि गड्ढे में फंस गये जहां सभी के डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। इस बड़े दर्दनाक हादसे को लेकर पीड़ित परिवार के साथ  ही गांव समाज में कोहराम मचा है।

कटरा प्रखंड के अंचलाधिकारी का बयान

मामले को लेकर कटरा प्रखंड के अंचलाधिकारी मधुमिता कुमारी ने बताया की पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है जिनके डेड बॉडी को स्थानीय गोताखोर के द्वारा बरामद कर लिया गया है वहीं कागजी प्रक्रिया पूरी कर पांचों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट