Rahul gandhi News: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा औरंगाबाद पहुंची, चुनाव आयोग पर जमकर बरसे राहुल और तेजस्वी

Rahul gandhi News: राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ औरंगाबाद पहुंची। जनसभा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि आयोग उनसे हलफनामा मांगता है लेकिन अनुराग ठाकुर से नहीं।

Rahul gandhi News
वोटर अधिकार यात्रा की जनसभा में राहुल गांधी- फोटो : social media

Rahul gandhi News: बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रविवार को सासाराम से आगे बढ़ते हुए औरंगाबाद पहुंची। यहां रमेश चौक के पास आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर तीखा हमला बोला।

राहुल गांधी ने कहा कि “चुनाव आयोग उनसे हलफनामा मांगता है, लेकिन बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर से नहीं।” वहीं, तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए वोट चोरी की साजिश की जा रही है।

तेजस्वी यादव का आरोप ED, CBI के बाद अब EC का इस्तेमाल

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार में ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग वोट चोरी कराने में फेल हो गए, तो अब बीजेपी ने चुनाव आयोग को मैदान में उतार दिया है। SIR के जरिए आपके वोट काटे जा रहे हैं। यह एक बड़ा घोटाला है, जिससे भाजपा की डबल इंजन सरकार को फायदा पहुंचाया जा रहा है।तेजस्वी का यह बयान स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि विपक्ष अब चुनाव आयोग को भी सत्ता पक्ष का हथियार बता रहा है।

राहुल गांधी का आरोप नए मतदाता बने बीजेपी के पक्ष में

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता था, लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को जीत मिली।राहुल ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के बाद एक करोड़ नए मतदाता बनाए गए, जिनके सारे वोट बीजेपी को मिले। हमने सीसीटीवी फुटेज और मतदाता सूची मांगी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने देने से मना कर दिया। आयोग हमसे हलफनामा मांगता है, लेकिन अनुराग ठाकुर से नहीं। यह आयोग का दोहरा रवैया है।उन्होंने यह भी कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल में भी चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर चुनावी गड़बड़ी की।

विपक्ष का बड़ा एजेंडा वोटर अधिकार यात्रा

वोटर अधिकार यात्रा विपक्षी गठबंधन इंडिया का एक बड़ा चुनावी अभियान बनता जा रहा है। इसका मकसद मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी और “वोट चोरी” के मुद्दे को जनता के बीच ले जाना है।औरंगाबाद की सभा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ कई स्थानीय नेताओं ने भी भाग लिया। सभा में भीड़ जुटाकर विपक्ष ने यह संकेत दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन पूरी ताकत से मैदान में उतर चुका है।