Bihar News : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी को दी श्रद्धांजलि, आनेवाली पीढ़ी के लिए बताया प्रेरणास्रोत
Bihar News : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने पूर्व मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की वे एक राजनेता नहीं, बल्कि विचार, विवेक और संवेदना से परिपूर्ण राष्ट्रपुरुष थे.....पढ़िए आगे
PATNA : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचार, विवेक और संवेदना से परिपूर्ण राष्ट्रपुरुष थे। उन्होंने भारतीय राजनीति को शालीनता, संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों की नई ऊँचाई दी। मतभेदों के बावजूद विपक्ष का सम्मान करना और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना, उनकी राजनीति की सबसे बड़ी पहचान रही।
उन्होंने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, ग्राम सड़क योजना और विदेश नीति में संतुलन जैसे ऐतिहासिक निर्णयों के माध्यम से अटल जी ने भारत को आत्मविश्वास और वैश्विक पहचान दिलाई।
डॉ. संतोष सुमन ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके विचार, उनकी कविता और उनका राष्ट्रप्रेम सदैव हमें मार्गदर्शन देता रहेगा।”