Bihar Land Survey : जमीन मालिक हो जाएं सावधान, 22 फरवरी से पहले भूमि सर्वे का कर लें यह काम अन्यथा पछताना होगा, बिहार सरकार का बड़ा निर्देश

बिहार भूमि सर्वे को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक निर्देश जारी किया है. इसके तहत भूमि मालिकों को 22 फरवरी से पहले एक महत्वपूर्ण काम करने को कहा गया है.

 Bihar Land Survey
Bihar Land Survey - फोटो : news4nation

Bihar Land Survey : बिहार में भूमि सर्वेक्षण को सुचारू और समयबद्ध तरीके से निपटाने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह से एक्टिव है. भूमि सर्वे पर अब बिहार सरकार ने एक बड़ा निर्देश् जारी किया है.


 इसके तहत 22 फरवरी से पहले भूमि सर्वे से जुड़ा एक काम निपटाने वाले भूमि मालिक भविष्य की एक बड़ी परेशानी से बच सकते हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी है. वहीं भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने एक पत्र जारी किया है.


ताजा निर्देश में कहा गया है कि रैयतों को 22 फरवरी के पहले अपना स्व-घोषणा प्रमाण पत्र जमा करना पड़ेगा. इसके लिए रैयतों को अपनी जमीन का ब्यौरा यानी स्व-घोषणा अंचल स्थित शिविर में जाकर जमा करना होगा. ऐसा नहीं करने पर आने वाले समय परेशानी हो सकती है. 


सर्वर बंद होने से परेशानी 

दरअसल, बिहार में भूमि सर्वेक्षण को लेकर चल रहे काम में सर्वर में परेशानी के बाद स्व-घोषणा की अपलोडिंग बंद है.इस कारण ऑनलाइन  स्व-घोषणा अपलोड नहीं हो रहा है. माना जा रहा है कि 22 फरवरी से इसे सुधार लिया जाएगा. इस स्थिति में अभी से विभाग ने अपनी तैयारी शुरू की है. वहीं इसके लिए रैयतों को खास तौर पर कहा गया है कि जिनका स्व-घोषणा प्रमाण पत्र जमा नहीं हो सका है, वह अंचल स्थित शिविर में इसे जमा करा दें 

Editor's Picks