Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानमंडल का तीसरा दिन आज, विपक्ष जमकर काटेगा बवाल, छह विधेयक होंगे पारित

Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानमंडल का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन सदन की कार्यवाही मात्र 51 मिनट चली। वहीं आज भी सदन में विपक्ष के जमकर हंगामे करने के आसार हैं।

बिहार विधानमंडल का तीसरा दिन - फोटो : social media

Bihar Assembly Monsoon Session:  बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। बुधवार को भी सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। पहले दो दिनों की तरह आज भी विपक्ष ने लॉ-एंड-ऑर्डर और वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। दूसरी ओर सरकार आज सदन के दूसरे सत्र में छह विधेयकों को पारित कराने की योजना में है। जिनमें चार श्रम संसाधन विभाग, जबकि कृषि और पशुपालन विभाग के एक-एक विधेयक शामिल हैं। बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली कार्यवाही में पहले प्रश्नकाल होगा, जिसमें विधायकों के सवालों का जवाब संबंधित विभागों के प्रभारी मंत्री देंगे।

दूसरे दिन महज 51 मिनट चली थी कार्यवाही

मंगलवार को सदन में भारी हंगामा हुआ। सुबह की कार्यवाही सिर्फ 21 मिनट और दोपहर बाद शुरू हुई कार्यवाही 30 मिनट में सिमट गई। पूरे दिन में कुल 51 मिनट ही सदन चला। विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वेल में प्रवेश किया और हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रिपोर्टिंग टेबल की ओर कुर्सी उछालने की कोशिश की गई जिसे मार्शलों ने रोका।

'नीतीश कुमार हाय-हाय', 'SIR वापस लो' जैसे नारे गूंजे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मौजूद रहे। हंगामे के दौरान स्पीकर नंदकिशोर यादव ने विपक्ष को कई बार चेताया और संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि “धक्का-मुक्की मत कीजिए। जनता देख रही है कि आप क्या कर रहे हैं। इससे आपकी लोकप्रियता नहीं बढ़ेगी।” हंगामे के बीच कुछ विधेयक पारित कराए गए और कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई।

सुबह के सत्र में धक्का-मुक्की और टेबल पलटने की कोशिश

मंगलवार को सुबह की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने वेल में आकर जोरदार प्रदर्शन किया। मार्शलों और विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हुई। टेबल पलटने की कोशिश की गई। सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के ताली बजाने पर कुर्सी से खड़े होकर मुस्कराते हुए खुद भी ताली बजाने लगे। हालांकि, सदन में हुए इस घटनाक्रम के फुटेज सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। स्पीकर बार-बार विपक्षी विधायकों से अपनी सीट पर बैठने की अपील करते रहे, लेकिन वे नहीं माने।

विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन, मेन गेट जाम

बुधवार को विपक्षी विधायक काले कपड़ों में विधानसभा पहुंचे और कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य द्वार को जाम कर दिया। जिससे स्पीकर समेत सत्ता पक्ष के विधायकों को प्रवेश में दिक्कत हुई। इसके बाद विधानसभा के पीछे का दरवाजा खोला गया जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य विधायक अंदर पहुंचे। विपक्ष "SIR" (Special Investigation Report) पर चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार अभी इससे बचती दिख रही है।

 जाति देखकर हो रहे एनकाउंटर

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि हम वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन दलित-गरीबों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे। उन्होंने आरा एनकाउंटर को लेकर आरोप लगाया कि सरकार जाति देखकर गोलियां चलवा रही है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सरकार पूरी तरह से दिशाहीन हो चुकी है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भी उन्होंने बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि जेपी नड्डा के व्यवहार से आहत होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है।