Bihar Vidhansabha : नेताओं का नाम इतना खराब हो चुका उन्हें कोई भाड़ा पर मकान तक नहीं देता... एमएलसी-एमएलए के भूखंड आवंटन पर एकजुट हुआ सत्ता पक्ष और विपक्ष

बिहार विधान परिषद में एमएलसी-एमएलए के भूखंड आवंटन पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य एकजुट दिखे. इस दौरान सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मंत्री विजय चौधरी और प्रेम कुमार से विशेष अनुरोध भी किया.

Bihar Legislative Council
Bihar Legislative Council - फोटो : news4nation

Bihar Vidhansabha :बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बुधवार को कहा कि नेताओं का नाम इतना खराब हो चुका उन्हें कोई भाड़ा (किराया) पर मकान तक नहीं देता. ऐसे में विधानमंडल के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए पटना में एक अदद छत की व्यवस्था हो इसके लिए सरकार को पहल करनी चाहिए. दरअसल, विधान परिषद में निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए पटना में आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराने से जुड़ा सवाल किया गया था. इस पर सत्ता और विपक्ष के सदस्य एकजुट दिखे. 


सरकार की ओर से मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि वर्ष 1998 में किए गए एक संशोधन के बाद ही निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए सहकारिता समितियों की जमीनों में दो प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान खत्म किया गया. इसके बाद वर्ष 2016 में भी इसी तरह से कोई बदलाव नहीं किया गया. यही कारण है कि अब दोनों सदनों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को पटना में जमीन नहीं मिल पा रही है. इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों एक एकजुट होकर इसमें बदलाव करने की मांग की. 


बाद में सभापति ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह सच है कि नेताओं का नाम इस कदर खराब हो चुका है कि उन्हें कोई भाड़ा पर मकान नहीं देता. मंत्री विजय चौधरी ने इस मामले में कहा कि इसके निदान के लिए एक कमिटी के गठन की जरूरत है. यह एक संवेदनशील मुद्दा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की जाएगी. साथ ही उन्होंने चुटकी ली कि अगर नेताओं को कोई मकान किराए पर नहीं देता है तो यह उनकी तारीफ है या शिकायत? 


बाद में मंत्री प्रेम कुमार ने भी इसे निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए जरूरी बताया. वहीं मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि निश्चित तौर पर हम सहकारिता विभाग के जमीन सर्वे करेंगे और विधान परिषद सदस्यों तथा विधायकों के लिए जमीन आवास बनाने के लिए उपलब्ध कराने पर विचार करेंगे . इस बात से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराएंगे.


वंदना की रिपोर्ट


Editor's Picks