हाई-अलर्ट पर बिहार पुलिस, नेपाल सीमा से लेकर सोशल मीडिया तक पर खाकी की पैनी नजर, होगा बड़ा एक्शन
Bihar Police on alert:भारत-नेपाल सीमा से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म तक निगरानी के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं।...
Bihar Police on alert:भारत-नेपाल सीमा से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म तक निगरानी के कड़े इंतज़ाम किए जा रहे हैं। गुरुवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा की संपूर्ण रूपरेखा तय की गई। राज्य में दुर्गा पूजा का माहौल अब सिर्फ़ श्रद्धा और उत्सव तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सुरक्षा के लिए भी पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है।
पूरे तंत्र पर नज़र
बैठक में पुलिस महानिदेशक, सभी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आईजी, डीआईजी, प्रमंडलीय आयुक्त और रेल एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। मुख्य सचिव ने साफ़ हिदायत दी कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी क़ीमत पर शांति और क़ानून-व्यवस्था बनी रहनी चाहिए।
पूजा पंडालों पर कड़ी चौकसी
हर आयोजन समिति को मूर्ति स्थापना से पूर्व लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।डीएम और एसपी खुद पूजा स्थलों का निरीक्षण करेंगे।पुलिस बल की समयपूर्व तैनाती, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।सभी बड़े पंडालों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे ताकि भीड़ की हर हलचल पर नज़र रखी जा सके।हर पंडाल पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की तैनाती होगी।डीजे की आवाज़ और संचालन पर सख़्त नियंत्रण रखा जाएगा।
फुल गियर में पुलिस
मुख्य सचिव ने आदेश दिया कि पुलिसकर्मियों को फुल बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट और नाइट विज़न डिवाइस दिए जाएं। ताकि भीड़ नियंत्रण से लेकर आपात स्थिति तक किसी भी हालात में वे पूरी तरह सक्षम रहें।
सोशल मीडिया पर भी निगरानी
ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर भड़काऊ पोस्ट, अफवाह या आपत्तिजनक सामग्री डालने वालों पर पुलिस की पैनी नज़र होगी। मुख्य सचिव ने कहा कि इस तरह की कोई भी सूचना तुरंत थाने तक पहुँचाई जाए और फ़ौरन कार्रवाई हो।दुर्गा पूजा के दौरान लाखों की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सुरक्षा इंतज़ामों का यह चाक-चौबंद ढांचा त्योहार को शांतिपूर्ण बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।