Bihar News: पटना जंक्शन पर महिला कॉलेज के प्राेफेसर के साथ आधी रात को हो गया 'बड़का कांड', मचा बवाल

Bihar News: पटना जंक्शन पर महिला कॉलेज प्रोफेसर के साथ अपराधियों ने बड़ा कांड कर दिया जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

प्रोफेसर के साथ हो गया कांड- फोटो : social media

Bihar News: पटना जंक्शन के पश्चिमी पैदल पुल पर अरविंद महिला काॅलेज, राजेंद्रनगर की प्राेफेसर रश्मि झा के गले से बदमाश ने चेन झपट लिया। रश्मि पश्चिमी पटेलनगर पटना में रहती हैं। उनके पति अजय कुमार ठाकुर पटला जिला के ट्रेजरी से रिटायरा हुए हैं। दंपती हिमगिरि एक्सप्रेस से पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर साेमवार की रात करीब 1.30 बजे उतरे। दाेनाें के पास सामान था। दंपती यूपी के सुल्तानपुर से आ रहे थे।

बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन पर उतरने के बाद पति सामान लेकर आगे बढ़े और पत्नी पीछे थीं। इसी बीच एक अज्ञात लड़का रश्मिी के पास आया और बाेला कि सामान दे दें, हम प्लेटफार्म के बाहर कर देंगे। रश्मि ने कहा कि मेरे पास सामान ज्यादा नहीं है। इसी बीच वह बदमाश उनके गले से चेन झपट लिया और भाग गया। उन्हाेंने शाेर मचाया। शाेर सुनने के बाद यात्री जुटे। 

हालांकि बदमाश प्‍लेटफार्म नंबर 5 पर लगी ट्रेन के नीचे से भाग गया। रश्मि के पति ने बताया कि चेन की वजन करीब 10 ग्राम है। इसकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार है। रश्मि के लिखित आवेदन पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। वहीं घटना के बाद मौके पर थोड़ी देर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 


पटना से अनिल की रिपोर्ट