Bihar Politics - कायर हैं प्रधानमंत्री मोदी! राजद विधायक ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी पर उठाए सवाल, कहा - क्या जबाव देंगे पीएम

Bihar Politics - राजद विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर बताया है। उन्होंने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर भी सवाल उठाया। कहा कि पीएम सिर्फ झूठे बोलने में माहिर हैं।

Bihar Politics - कायर हैं प्रधानमंत्री मोदी! राजद विधायक ने
rjd विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कायर- फोटो : रंजन कुमार

Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा गरखा के आरजेडी विधायक सुरेंद्र राम ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है तथा उन्हें कायर प्रधानमंत्री कहा है। 

30 मई को पीएम के सासाराम दौरा के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि "56 इंच" के सीना होने का दम भरने वाली भाजपा 56 दिन तक भी युद्ध के मैदान में नहीं टिक पाया। प्रधानमंत्री फिर बिहार में झूठ परोसने के लिए बिक्रमगंज आ रहे हैं। 

झूठ की दुकानदारी करते हैं प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि वह थाली में झूठ लेकर बिहार की जनता को परोसेंगे। प्रधानमंत्री झूठ की दुकानदारी करते हैं। वह जब बिक्रमगंज जाएंगे, तो यहां की जनता देश के मां-बहनों के सिंदूर की कीमत उनसे पूछेगी, कि वह जवाब दें कि जिन मां बहनों के भावनाओं से खेलते हुए ऑपरेशन सिंदूर का नामकरण किया गया। 

Nsmch
NIHER

ऑपरेशन सिंदूर का क्या अंजाम निकला

क्या उसका कोई अंजाम निकला? ठीक उसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए टांय टांय फीस हो जाएगी। जिस वोट को पाने की उम्मीद से प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं। वह उद्देश्य उनका कभी पूरा नहीं होगा। बता दे की सुरेंद्र राम सासाराम में राजद के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

Report - ranjan kumar