Bihar Politics - उम्र में लालूजी से थोड़ा ही बड़ा हूं, पर इतना नहीं कि कोई मुझे पाखंडियों का बाप बोले, जीतनराम मांझी ने कुछ इस तरह से पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को दिया जवाब
Bihar Politics - पांखडियों का बाप कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व शिक्षा मंत्री को जवाब दिया है। उन्होंने लालू यादव को असली पाखंडी बताते हुए कहा उनसे उम्र में थोड़ा बड़ा हूं, इसलिए मुझे...

Patna -बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री व राजद विधायक डा. चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को पाखंडियों का बाप कहा था। अब केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने मजेदार तरीके के पूर्व शिक्षा मंत्री को जवाब दिया है। उन्होंने कहा सभी लोग लालू जी को पाखंडी कहते हैं और मेरी उम्र उनसे से थोड़ी ही ज्यादा है, ऐसे में मुझे पाखंडियों का बाप बोले यह सही नहीं है।
जीतन राम मांझी ने अपने एक्स हैंडल से बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री डा. चंद्रशेखर को जवाब देते हुए लिखा कि
‘लोग लालू यादव जी को “पाखंडी” कहतें हैं। और लालू जी के विधायक मुझे “पाखंडियों का बाप” कहते हैं। वैसे तो मैं उम्र में लालू जी से थोड़ा ही बड़ा हूँ पर इतना बड़ा नहीं कि कोई मुझे “पाखंडियों का बाप” बोले’
पाखंडियों का बाप नहीं है
जीतनराम मांझी ने अपने पोस्ट से साफ कर दिया है कि बिहार में असली पाखंडी लालू यादव हैं, इसलिए मुझे पाखंडी कहना सही नहीं है।
क्या कहा था डा. चंद्रशेखर ने
गौरतलब है कि मोतिहारी जिले के छौड़ादानो में आयोजित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में बोलते हुए उन्होंने मांझी को "पाखंडियों का बाप" करार दिया और गंभीर आरोप लगाए थे। पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा "जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने एक मंदिर में पूजा की थी, लेकिन उनके मंदिर प्रवेश के बाद वहाँ गंगाजल से शुद्धिकरण कराया गया। अब वही मांझी उन्हीं लोगों के 'झूठे पत्तल' उठा रहे हैं और उनके साथ खड़े हैं।"