Cricket News - इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाएंगे वैभव सूर्यवंशी, इंडिया अंडर-19 टीम में हुए शामिल

Cricket News - इंग्लैंड के बाद अब बिहार के वैभव सूर्यवंशी को अगले महीने से शुरू होनेवाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर 19 टीम में शामिल किया गया है।

Cricket News - इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों क

Patna  - इंग्लैंड की धरती पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब बिहार के वैभव सूर्यवंशी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंडर 19 टीम में शामिल किया गया है। इस   दौरे में भारत की यंग टीम तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी। जिसकी शुरूआत अगले महीने 21 सितंबर से  होगी। 

माना जा रहा है कि जिस तरह का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर किया था। उसके बाद वैभव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अपने बल्ले का जादू बिखेरते नजर आएंगे। 

वैभव ने इंग्लैंड में उन्होंने 5 वनडे मैचों में 355 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था। चौथे मैच में वैभव ने शानदार शतक लगाया था। वैभव यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 52 गेंदों पर शतक बनाया और अर्धशतक सिर्फ 24 गेंदों पर पूरा किया था। 

उन्होंने पाकिस्तान के कामरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 53 गेंद पर शतक बनाया था। वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का यह है पूरा कार्यक्रम

इंडिया अंडर 19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के बीच पहला वनडे मैच रविवार (21 सितंबर) को खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार (24 सितंबर) को होगा जबकि तीसरा वनडे मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टकराएंगी। सीरीज का पहला चार दिन टेस्ट मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा। तीनों वनडे नॉर्थेम्प्टनशॉयर में खेला जाएगा जबकि पहला टेस्ट भी इसी वेन्यू पर खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैक्के में आयोजित होगा।