Bihar Politics - कन्हैया और तेजस्वी पर एक साथ बरसे नित्यानंद राय, कहा - तेजस्वी घोर भ्रष्टाचारी और परिवारवादी नेता, कांग्रेस का कन्हैया कुमार टुकड़े-टुकड़े गैंग का सरदार
Bihar Politics - केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक साथ बिहार के दो युवा नेताओं कन्हैया कुमार और तेजस्वी यादव पर एक साथ निशाना साधा है।

Patna - केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने कहा है कि तेजस्वी घोर भ्रष्टाचारी और परिवारवादी विचारों का नेतृत्व कर रहे हैं और कांग्रेस कन्हैया कुमार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है जो भारत तेरे टुकड़े होंगे उस गैंग के सरदार है। दोनों को बिहार की जनता अच्छे से पहचानती है।
इंडी गठबंधन की बैठक पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि यह घमंडिया गठबंधन की बैठक है जिसमें तेजस्वी और कॉंग्रेस में कस के टकराहट है। कुर्सी के लोलुप ,हम सत्ता में बैठे तो हम सत्ता में बैठे के लिये राजद और कांग्रेस में कुश्ती महाजंग चल रहा है। श्री राय ने कहा कि अब जनता सबको नकार चुकी है और NDA को स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री होंगे।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सबका साथ सबका विकास, 2047 तक भारत विकसित भारत हो जिसको यह पसंद है, देश से गरीबी मिटे जिसको यह पसंद है, जिसको विकास पसंद है, जिसको भारत मां तेरी जय हो विजय हो यह गुंज पसंद है वैसे लोग एनडीए में हैं और परिवारवादी एवं तुष्टीकरण वाले लोग विपक्ष में ।
बंगाल हिंसा की जड़ ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर नित्यानन्द राय ने कहा कि सारे कारण की जड़ ममता बनर्जी है। तुष्टिकरण की नीति एवं सत्ता और वोट के खातिर वहाँ जघन्य अपराध करा रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है। राय ने कहा कि ममता जी का नाम केवल ममता है और अंदर उसमें कोई ममता नहीं केवल क्रूरता है। इसलिए ममता जी जो आप कर रही है वह ठीक नहीं है।