पटना में गाड़ियों की चोरी करना हुआ नामुमकिन, ऐसा करते ही पुलिस तुरंत कर लेगी लोकेट, इंस्टॉल की गई हाईटेक व्यवस्था, इन लोगों का नहीं होगा चालान

Patna - गाड़ियों की चोरी से परेशान पटना पुलिस ने अब नई व्यवस्था कर ली है, जिसके बाद अब गाड़ियों को चुराना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। जैसे ही गाड़ियों की चोरी होगी, पुलिस उन्हें कुछ ही समय में लोकेट कर लेगी। इस नई व्यवस्था को लेकर पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि इससे पुलिस को गाड़ियों की चोरी रोकने में काफी मदद मिलेगी।
आई ट्रिपल सी कैमरे से मिलेगी मदद
दरअसल, पटना में गाड़ियों पर निगरानी के लिए आई ट्रिपल सी कैमरे की मदद ली जा रही है। ट्राफिक एसपी ने बताया आई ट्रिपल सी की मदद से ऐसे चोरी के वाहनों पर पैनी निगाह रखने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसे होटलिस्टिंग कर कंट्रोल रूम को भेजा जाता है। होट लिस्टिंग फीचर की जद में आते ही एक पॉप अप अलर्ट जेनरेट होता है जिससे चोरी की वाहनों को लोकेट कर संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाती है और उक्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाती है।
गया की गाड़ी, पटना में कटा चालान
ट्रैफिक एसपी ने बताया आई ट्रिपल सी कैमरे से गाड़ियों के चालान में हो रहे फर्जीवाड़े को भी रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि गया जिले से चोरी गए वाहन का एक साथ 5 चालान पटना में कटा।जो आई ट्रिपल सी कैमरे की जद में आया ।जिसके बाद उस वाहन और चालक को पकड़ा गया है। जिसके बाद सभी चालान को रद्द कर दिया गया। आगे भी ऐसे मामले में चालान रद्द किया जाएगा।
नंबर टेंपरिंग पर होगी कार्रवाई
ट्रैफिक नियमों को ताख पर रख वाहन चलाने वाले चालकों को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने साफ संदेश देते हुए ऐसे वाहन चालकों को चेताया है कि वे सुधार जाएं नहीं तो उन पर कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा कि वाहनों में हाई सिक्युरिटी नम्बर लगाना अनिवार्य किया गया है वही वाहनों के नंबर से छेड़छाड़ करता सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ माना जाएगा ऐसे में उन वाहन मालिकों पर मामला दर्ज कर करवाई की जाएगी।इसी करवाई में विगत 6 महीनों में 60 से ज्यादा ऐसे वाहनों और वाहन मालिकों पर समन की कार्रवाई की गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट