Bihar Terror Alert: बिहार में आतंकी हमले की आशंका! अलर्ट मोड में सरकार, बढ़ाई संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा

Bihar Terror Alert: पहलगाम हमले के बाद बिहार पुलिस ने आतंकी गतिविधियों की आशंका जताते हुए राज्यभर में हाई अलर्ट जारी किया है। जानें किन इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

terrorist attack
terrorist attack- फोटो : freepik

Bihar Terror Alert: बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में आतंकी हमले की आशंका को गंभीरता से लेते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके मद्देनज़र, बिहार में विधानसभा, सचिवालय, उच्च न्यायालय, वीआईपी आवास और धार्मिक स्थलों सहित कई संवेदनशील ठिकानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

राज्य के ADG (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी जिलों के एसएसपी, रेल एसपी और अन्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए राज्य की सीमाओं, खासकर भारत-नेपाल सीमा, पर निगरानी बढ़ाने को कहा है। इस अलर्ट का उद्देश्य संभावित हिंसक एवं विध्वंसक कार्रवाई को रोकना है।

संवेदनशील ठिकानों की सूची: कहां बढ़ाई गई है सुरक्षा?

बिहार पुलिस द्वारा सुरक्षा-आडिट के बाद जिन प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की गई है, उनमें शामिल हैं:

महाबोधि मंदिर, बोधगया

पटना हनुमान मंदिर

तख़्त श्री हरिमंदिर साहिब, पटना साहिब

बरौनी रिफाइनरी और पाइपलाइन

पटना एयरपोर्ट एवं गया एयरपोर्ट

एनटीपीसी बाढ़

इंडियन ऑयल टर्मिनल, सिपारा

इन सभी स्थानों पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी, बड़ी भीड़ वाले आयोजनों पर नजर, और धार्मिक गतिविधियों की रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशनों पर भी हर यात्री और सामान की जांच अनिवार्य कर दी गई है। चौकीदार और दफादार रेलवे पटरियों की सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं।

थानों, चेकपोस्ट और लॉज पर पैनी नजर

बिहार पुलिस ने राज्य के सभी थानों को होटल, लॉज, धर्मशाला, मुसाफिरखाना जैसे स्थानों पर ठहरने वाले लोगों की नियमित जांच करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही भारत-नेपाल सीमा और अंतर-जिला सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं।सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।पुलिस गश्ती में इजाफा किया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जा सके।इंटरनेट मीडिया और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तेज कर दी गई है।इसके अतिरिक्त, फेक न्यूज़ और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए DM-SP को प्रेस कांफ्रेंस कर खंडन करने का आदेश भी दिया गया है।

पहलगाम हमले के बाद देशव्यापी सुरक्षा चिंता

बिहार पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि कश्मीर में हुए हमले के बाद देश में साम्प्रदायिक और सामाजिक तनाव की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में राजनीतिक और धार्मिक हस्तियों, सुरक्षा बलों के अधिकारी, और भीड़-भाड़ वाले स्थान आतंकी संगठनों के निशाने पर हो सकते हैं।इसलिए एक पूर्व-चेतावनी व्यवस्था के अंतर्गत सभी जिलों को 8 बिंदुओं पर आधारित सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जो खतरे की गंभीरता को दर्शाते हैं।