Bihar Transport News: अगर RC में मोबाइल नंबर नहीं है अपडेट तो हो जाइए सावधान ! 20 लाख वाहन मालिकों पर होगी कार्रवाई

Bihar Transport News: परिवहन विभाग के अनुसार, वाहन बेचने या खरीदने वाले दोनों को मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अपडेट कराना होगा क्योंकि ओटीपी के बिना ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी नहीं होती। यदि नंबर अपडेट...

परिवहन विभाग
परिवहन विभाग का सख्त आदेश- फोटो : social media

Bihar Transport News:  यदि आपके पुराने वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आप कभी भी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। खासकर तब जब आप वाहन को किसी थर्ड पार्टी को बेचते हैं या खरीदते हैं। मोबाइल नंबर न होने या गलत नंबर होने की स्थिति में ट्रांसफर की प्रक्रिया रुक सकती है, क्योंकि अब वाहन स्वामित्व परिवर्तन (Ownership Transfer) ओटीपी आधारित प्रणाली से जुड़ा है।

बिना ओटीपी नहीं होगा ट्रांसफर

परिवहन विभाग के अनुसार, वाहन बेचने या खरीदने वाले दोनों को मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अपडेट कराना होगा क्योंकि ओटीपी के बिना ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी नहीं होती। यदि नंबर अपडेट नहीं है तो न केवल ट्रांसफर रुकेगा, बल्कि थर्ड पार्टी को वाहन से जुड़े ई-चालान या दुर्घटना का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

20 लाख लोगों ने अब तक नहीं कराया अपडेट

जानकारी अनुसार बीते 11 वर्षों में बिहार राज्य में करीब 20 लाख वाहन मालिकों ने अपने आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है। केवल पटना जिले में ही दो लाख ऐसे वाहन हैं, जिनका या तो नंबर दर्ज नहीं है या जो अब बंद हो चुका है। इससे न केवल ट्रैफिक उल्लंघन की जानकारी नहीं पहुंच पाती, बल्कि दुर्घटना या किसी अन्य घटना में मालिक की पहचान में भी दिक्कत होती है।

Nsmch

केवल यही मोबाइल नंबर होगा मान्य

मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए वाहन मालिक को अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना जरूरी होगा। यह सुविधा अब परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है। यदि मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो संबंधित वाहन का पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट भी नहीं बन सकेगा।

कैसे करें मोबाइल नंबर अपडेट?

वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट करें: parivahan.gov.in

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करें: sarathi.parivahan.gov.in

विस्तृत जानकारी के लिए बिहार परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं और "How do I" सेक्शन पर क्लिक करें।

क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर अपडेट करना?

ई-चालान की सूचना समय पर मिलेगी

वाहन ट्रांसफर में कोई रुकावट नहीं

दुर्घटना या जुर्माने की स्थिति में पहचान आसान

पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने में सुविधा

ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन से जुड़ी अन्य सेवाएं सुचारू