Bihar Police Recruitment Exam: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरु, 19 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली, जानें रिपोर्टिंग टाइमिंग

Bihar Police Recruitment Exam: बिहार पुलिस में 19 हजार से अधिक पदों पर बहाली के लिए आज से परीक्षा शुरु हो रही है। परीक्षा के लिए ईओयू ने एडवाइजरी भी जारी किया है.

Bihar Police Recruitment exam - फोटो : social media

Bihar Police Recruitment Exam: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहली सरकारी नौकरियों का बहार है। एक के बाद एक बहाली के लिए विज्ञापन निकाले जा रहे हैं। साथ ही भर्ती के लिए परीक्षा का भी आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में आज से बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शुरु होने वाला है। इसके लिए ईओयू ने बीते दिन एडवाइजरी भी किया है। 

19838 पदों के लिए लिखित परीक्षा आज से 

दरअसल, बिहार पुलिस में 19,838 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई से 3 अगस्त तक छह चरणों में किया जाएगा। परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एडवाइजरी जारी कर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। खासतौर पर साइबर अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

38 जिलों में छह चरणों में होगी परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत यह परीक्षा राज्य के 38 जिलों में बनाए गए विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा की तिथियां 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त निर्धारित की गई हैं। परीक्षा को लेकर सख्त निगरानी रखी गई है। सतर्कता के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

फर्जी कॉल और सोशल मीडिया पर अफवाहों से रहें सतर्क

ईओयू की एडवाइजरी में कहा गया है कि परीक्षा से जुड़े प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र मुहैया कराने के नाम पर कोई व्यक्ति फर्जी कॉल करे या सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर पैसे मांगे तो ऐसे मामलों में तुरंत सतर्क हो जाएं। ईओयू ने अभ्यर्थियों और अभिभावकों से अपील की है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी मिलते ही निकटतम थाना या साइबर थाना को सूचना दें।

सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर

एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा के दौरान साइबर अपराधियों या असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रम फैलाने की किसी भी कोशिश पर विशेष नजर रखी जाएगी।

परीक्षा टाइमिंग 

यह परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में होगी

16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025

परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रखा गया है।

गेट सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे और 10:30 बजे बंद हो जाएंगे।

इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कम से कम ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं नहीं तो प्रवेश नहीं मिलेगा।