Bihar Police: बिहार पुलिस SI भर्ती परीक्षा शुरु, 1799 पदों के लिए 498 केंद्रों पर हो रहा एग्जाम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Bihar Police:
Bihar Police: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर बहाली के लिए आज यानी 18 जनवरी से परीक्षा शुरु हो गई है। एसआई के 1799 पदों पर बहाली के लिए परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा का आयोजन बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरु हो चुकी है। राज्यभर के 498 परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच परीक्षा जारी है। आयोग के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार पुलिस में रिक्त एसआई पदों को भरा जाएगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
BPSSC ने परीक्षा को निष्पक्ष और नकलमुक्त बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं, बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया है और पूरी परीक्षा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और उड़न दस्ते लगातार औचक निरीक्षण करेंगे। आयोग ने बताया कि मुख्य परीक्षा का दूसरा चरण 21 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।
रिपोर्टिंग समय अनिवार्य
आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड पर अंकित समय के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। निर्धारित समय के बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे और इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं मिलेगा। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक, रिपोर्टिंग सुबह 8:30 बजे तो वहीं दूसरी शिफ्ट के लिए परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक, रिपोर्टिंग दोपहर 1:00 बजे रहेगी।
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
BPSSC ने उम्मीदवारों के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी) लाना अनिवार्य है। मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र में पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। इसके अलावा, OMR शीट पर रोल नंबर और अन्य विवरण सावधानीपूर्वक भरने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनुचित साधनों के प्रयोग पर उम्मीदवार की परीक्षा रद्द की जा सकती है। आयोग ने साफ किया है कि नकल या किसी भी प्रकार की अनियमितता में शामिल पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।