Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा 3.0 के लिए आज से आवेदन शुरू, नियोजित शिक्षक इस दिन तक भर सकेंगे फॉर्म, राज्यकर्मी का दर्जा पाने का सुनहरा मौका

Bihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा 3.0 के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियोजित शिक्षकों के पास राज्यकर्मी बनने का सुनहरा मौका है। नियोजित शिक्षक 17 मार्च तक फॉर्म भर सकेंगे।

सक्षमता परीक्षा
Competency Test 3.0 - फोटो : social media

Bihar Teacher News: बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी की दर्जा दिलाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सक्षमता परीक्षा ली जा रही है। समक्षता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को ही राज्यकर्मी का दर्जा मिल रहा है। सक्षमता परीक्षा 5 बार आयोजित की जाएगी। यानी नियोजित शिक्षकों के पास राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए 5 मौके होंगे। अब तक 2 सक्षमता परीक्षा का आयोजन हो चुका है। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने तृतीय सक्षमता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।

आज से आवेदन शुरु 

आज यानी 22 फरवरी से 12 मार्च तक इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इस परीक्षा के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के 61 विषयों की परीक्षा आयोजित होगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा मई में होने की संभावना है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा और फिर परीक्षा की अंतिम तिथि घोषित की जाएगी।

सरकारी कर्मी बनने का मौका

यह परीक्षा उन शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो अब तक सरकारी कर्मी का दर्जा प्राप्त करने से वंचित रहे हैं। परीक्षा पास करने के बाद शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा। बिहार के शिक्षकों के लिए यह परीक्षा सरकारी नौकरी का अवसर प्राप्त करने का सुनहरा मौका साबित हो सकती है।

परीक्षा पैटर्न और प्रमुख विषय

CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) माध्यम से परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए शिक्षकों के पास ढाई घंटे की अवधि होगी।  सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ)। वहीं निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सक्षमता परीक्षा 3.0 में कक्षा एक से पांचवीं के लिए तीन, कक्षा छह से आठवीं के लिए छह विषय और प्रारंभिक शारीरिक शिक्षा, कक्षा 9वीं से 10वीं के लिये 20 विषयों और कक्षा 11 से 12वीं के लिये 31 विषयों के लिये परीक्षा आयोजित की जायेगी।

विषयों का वर्गीकरण

कक्षा 1 से 5 – 3 विषय

कक्षा 6 से 8 – 6 विषय (शारीरिक शिक्षा सहित)

कक्षा 9 से 10 – 20 विषय

कक्षा 11 से 12 – 31 विषय

कौन दे सकता है परीक्षा?

जो शिक्षक पहली और दूसरी सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। जो अनुत्तीर्ण हो गए थे।  या जिन शिक्षकों ने द्वितीय परीक्षा में आवेदन और शुल्क जमा किया लेकिन परीक्षा नहीं दे सके, वे बिना अतिरिक्त शुल्क के फिर से आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह भी बताया कि बीटीईटी (BTET) और एसटीईटी (STET) को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा। 

Editor's Picks