दिनेश फलाहारी ने पीएम मोदी को खून से लिखा लेटर, वक्फ बोर्ड की जमीन पर कॉलेज और अस्पताल बनाने की मांग

श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने पीएम मोदी को खून से पत्र लिखा, वक्फ बोर्ड की जमीन को कॉलेज और अस्पताल में बदलने की मांग की। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

दिनेश फलाहारी ने पीएम मोदी को खून से लिखा लेटर, वक्फ बोर्ड क
Blood Letter To PM Modi- फोटो : social media

Blood Letter To PM Modi: श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खून से पत्र लिखकर बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने वक्फ बोर्ड की जमीनों की जांच कर उन्हें सार्वजनिक उपयोग में लाने की मांग की है।

उनका कहना है कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कॉलेज, अस्पताल और पुलिस क्वार्टर बनाए जाने चाहिए ताकि समाज को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं के साथ अन्याय किया और वक्फ बोर्ड बनाकर देश की कीमती ज़मीनें मुस्लिम समाज को सौंप दी।

NIHER

खून से पत्र में क्या लिखा है?

दिनेश फलाहारी ने पत्र में लिखा कि 1947 में हिंदुओं को हिंदुस्तान और मुसलमानों को पाकिस्तान दिया गया था। लेकिन कांग्रेस ने हिंदुओं को धोखा दिया और वक्फ बोर्ड बनाकर कीमती ज़मीनें मुस्लिम समाज को दे दीं।"आप (प्रधानमंत्री मोदी) हिंदुओं के गौरव हैं। इसलिए इस अवैध संपत्ति की जांच कर इसे कॉलेज, अस्पताल और पुलिस क्वार्टरों के लिए सौंपा जाना चाहिए, जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि – जो भी व्यक्ति वक्फ बोर्ड का समर्थन करता है, वह देश विरोधी है।  ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए।

Nsmch

दिनेश फलाहारी का अन्न-त्याग और संकल्प

यह वही दिनेश फलाहारी हैं, जिन्होंने तीन साल पहले प्रण लिया था कि जब तक मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को श्रीकृष्ण जन्मभूमि से नहीं हटाया जाता, तब तक वे भोजन ग्रहण नहीं करेंगे। आज तक वे बिना भोजन के ही जीवन व्यतीत कर रहे हैं।  जहां भी जाते हैं, नंगे पैर ही जाते हैं, क्योंकि यह उनका संकल्प है।