Bihar Teacher News: सभी शिक्षकों को इस दिन तक मिल जाएगा वेतन, डिप्टी सम्राट चौधरी का ऐलान, एक हुआ पक्ष-विपक्ष
Bihar Teacher News: शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। सत्ता और विपक्ष दोनों ने सरकार को घेरा, इसी बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर बड़ा ऐलान किया है..

Bihar Teacher News: बजट सत्र के दौरान मंगलवार को शिक्षकों के वेतन भुगतान का मुद्दा विधान परिषद में गरमा गया। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ही इस विषय को उठाते हुए सरकार से सवाल किया कि बीते चार महीनों से शिक्षकों का वेतन रोका गया है, जो कि पूरी तरह अनुचित है। खासकर जदयू के विधान पार्षद संजीव कुमार ने ही शिक्षकों के वेतन के मामले को सबसे पहले विधान परिषद में उठाया था।
सदन में एमएलसी संजीव कुमार ने कहा की हमेशा शिक्षकों के वेतन को लेकर टाल मटोल किया जा रहा है। अभी तक इन शिक्षकों को चार महीने का वेतन नहीं मिला है। विपक्ष ने भी इस मुद्दे का समर्थन करते हुए कहा कि नियोजित शिक्षकों से जुड़ा वेतन भुगतान का मामला बार-बार उठता है, लेकिन अब तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है।
विपक्षी सदस्यों ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि होली का त्योहार खत्म हो चुका है और अब ईद भी नजदीक है। ऐसे में शिक्षकों को वेतन न मिलना सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करता है। इस पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ तकनीकी त्रुटियों के कारण वेतन भुगतान में बाधा आई है, लेकिन सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के भीतर शिक्षकों के वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाएगी।
पटना से वंदना की रिपोर्ट