Bihar Train News: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! चंपारण हमसफर समेत 47 ट्रेनें रद्द! 12 अप्रैल से 3 मई के बीच अलग- अलग स्टेशनों से गुजरने वाली 60 से ज्यादा ट्रेनों के संचालन पर दिखेगा असर
गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन परियोजना के तहत 12 अप्रैल से 3 मई, 2025 तक 47 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनें रीशेड्यूल और रूट डायवर्ट की गई हैं। जानिए पूरी लिस्ट और ट्रैवल गाइड।

Bihar Train News: गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत 12 अप्रैल से 3 मई, 2025 तक प्री-नॉन इंटरलिंकिंग और नॉन-इंटरलिंकिंग कार्यों के चलते रेल यातायात पर बड़ा असर पड़ा है।सीपीआरओ सरस्वती चंद्रा ने बताया कि इस दौरान 47 ट्रेनों को रद्द, कई को रीशेड्यूल और कुछ को बदले हुए रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
ट्रेन संख्या नाम रद्द अवधि
15211/12 दरभंगा–अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 16 अप्रैल – 4 मई
15048/47 पूर्वांचल एक्सप्रेस (गोरखपुर–कोलकाता) 13 – 5 मई
14009/10 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 19 – 30 अप्रैल
15027/28 मौर्य एक्सप्रेस (गोरखपुर-संबलपुर) 24 अप्रैल – 5 मई
15705/06 चंपारण हमसफर (कटिहार–दिल्ली) 28 अप्रैल – 2 मई
15531/32 सहरसा–अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 27 – 28 अप्रैल
15001/02 मुजफ्फरपुर–देहरादून एक्सप्रेस 19 – 5 मई
कुल: 47 ट्रेनें प्रभावित
रीशेड्यूल की गई ट्रेनें
ट्रेन संख्या नाम रीशेड्यूल टाइम
19269 पोरबंदर–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट लेट
22551 दरभंगा–जलंधर सिटी अंत्योदय 4 घंटे लेट
12565 दरभंगा–नई दिल्ली संपर्क क्रांति 3 घंटे लेट
15651/53 गुवाहाटी–जम्मूतवी लोहित/अमरनाथ एक्सप्रेस 4.5 घंटे लेट
बदले हुए मार्गों से चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या नाम परिवर्तित मार्ग
15707 कटिहार–अमृतसर एक्सप्रेस छपरा–मऊ–वाराणसी–प्रयागराज
02569/70 दरभंगा–नई दिल्ली क्लोन औंड़िहार–बनारस–प्रयागराज
14674 अमृतसर–जयनगर शहीद एक्सप्रेस बाराबंकी–अयोध्या–मऊ
19037 बान्द्रा–बरौनी अवध एक्सप्रेस बाराबंकी–वाराणसी–मुफ्फरपुर
12212 आनंद विहार–मुजफ्फरपुर गरीबरथ लखनऊ–सुल्तानपुर–वाराणसी
ध्यान दें: अधिकतर गाड़ियों को वाराणसी या औंड़िहार रूट की ओर डायवर्ट किया गया है।
यात्रियों के लिए सलाह
यात्रा से पहले क्या करें?
IRCTC वेबसाइट या ऐप पर ट्रेनों की स्थिति जांचें।गाड़ी की ट्रेन संख्या और रद्द/डायवर्ट स्टेटस देखें।अगर टिकट बुक है, तो SMS और ईमेल अलर्ट पर ध्यान दें।
क्या न करें?
स्टेशन पर बिना पुष्टि के न जाएं।यदि ट्रेन कैंसिल हो चुकी है, तो फुल रिफंड स्वतः IRCTC खाते में आएगा—क्लेम न करें।