Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, पटना में कैसा रहेगा मौसम जानिए

Bihar Weather: बिहार में इस बार मानसून का अलग रुप देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां कुछ जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं तो वहीं कुछ जिलों में सूखे का संकट मंडरा रहा है।

इन जिलों में होगी झमाझम बारिश - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather:  बिहार में मौसम की सक्रियता भले ही दिखी जा रही है। लेकिन अब भी कई हिस्से बारिश की भारी कमी से जुझ रहे हैं। बुधवार को पटना सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। वहीं आज यानी गुरुवार को मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सीवान, सारण, भोजपुर, कैमूर, बक्सर और रोहतास जिलों के लिए गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में हुई बारिश 

साथ ही दक्षिण-मध्य और पश्चिमी बिहार के हिस्सों में वज्रपात, मेघ गर्जन और 30–40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है। राजधानी पटना में बुधवार को रुक-रुक कर 14.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि राज्य के 11 जिलों में तेज वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा मधुबनी में 225 मिमी दर्ज की गई। गया जिले के डोभी में 186.8 मिमी, शेरघाटी में 181.4 मिमी और फतेहपुर में 180.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य जिलों में भी व्यापक वर्षा हुई। समस्तीपुर के दलसिंहसराय में 139.6 मिमी, जमुई के खैरा में 136.4 मिमी, सहरसा के सोनबरसा में 126.8 मिमी, और वैशाली के हाजीपुर में 83 मिमी बारिश हुई।

उफान पर कई नदियां 

लगातार बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं। रोहतास, कैमूर, सारण और वैशाली में रेड अलर्ट जारी किया गया। गया, नवादा, जहानाबाद और सासाराम में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। फल्गु नदी के जलस्तर ने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और उसका पानी एनएच-33 पर चढ़ गया है। नदी के डाउनस्ट्रीम बराज के 40 में से 38 गेट खोलने पड़े। नवादा के रजौली में खुरी नदी का पानी सड़कों पर बहने लगा है।

25 जिलों में बारिश की कमी 

दूसरी ओर राज्य के 25 जिलों में अब भी बारिश की 40% से 84% तक कमी दर्ज की गई है, जिससे सूखे जैसे हालात बनते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा कमी सीतामढ़ी में 84% रही, जहां अब तक मात्र 61.4 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य स्तर 372.9 मिमी होना चाहिए था। सहरसा में 78% और पूर्वी चंपारण में 76% बारिश की कमी रही है। सीमांचल क्षेत्र, जो सामान्यतः अच्छी बारिश के लिए जाना जाता है, इस बार वहां भी हालात विपरीत हैं—किशनगंज में 54% बारिश की कमी दर्ज की गई है।

46 प्रतिशत कम हुई बारिश 

राज्य में अब तक औसतन 46% बारिश की कमी सामने आई है। मानसून अवधि के डेढ़ महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक केवल 189 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस समय तक 349.1 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। हालांकि कुछ जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। नवादा में सामान्य से 13% अधिक (321.4 मिमी), औरंगाबाद व जमुई में 10% अधिक वर्षा हुई है।