Bihar Weather: बिहार में इस दिन से थम जाएगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने आज 19 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा पटना का मौसम
Bihar Weather: बिहार का मौसम जल्द करवट लेगा। बारिश का दौर कुछ ही दिनों में थम जाएगा। फिलहाल पटना सहित कई जिलों में तेज धूप से हाल बेहाल है। गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग ने आज 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है...
Bihar Weather: बिहार में मानसून अब भी सक्रिय है। राजधानी पटना में दिन भर की उमस के बाद देर शाम अचानक मौसम बदला और हल्की बारिश हुई। वहीं आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
हल्की बारिश से मिली राहत
वहीं, बाकी 19 जिलों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में पटना, किशनगंज, नालंदा और बक्सर में बारिश दर्ज की गई। पटना में दिनभर उमस के बाद शाम को हुई बारिश से लोगों को राहत मिली। हालांकि वैशाली जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
अब भी क्यों सक्रिय है मानसून
आमतौर पर सितंबर के अंत तक दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो जाती है। लेकिन इस साल बिहार में मानसून अब भी एक्टिव है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी की स्थितियां बन रही हैं। हालांकि बिहार में नमी और हवा की वजह से 1 अक्टूबर तक मानसून सक्रिय रहेगा।
पटना का कैसा रहेगा मौसम
राजधानी पटना में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बारिश से उमस में थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन बढ़ी हुई नमी की वजह से लोगों को गर्मी का अहसास बना रहेगा।