Bihar News: सीएम नीतीश आज कटिहार को देंगे करोड़ों की सौगात, चुनाव से पहले इन योजनाओं का शिलान्यास

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश लगातार प्रदेशवासियों को बड़ी बड़ी सौगात दे रहे हैं। सीएम नीतीश इसी कड़ी में आज कटिहार जाएंगे और कटिहार को करोड़ों की सौगात देंगे...

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश जाएंगे कटिहार - फोटो : social media

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में है। सीएम नीतीश अगल अगल जिलों का दौरा कर करोड़ों की सौगात दे रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश शनिवार को कटिहार के समेली प्रखंड में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में साहित्यरत्न स्वर्गीय अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही 249.77 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा।

सीएम नीतीश आज कटिहार को देंगे सौगात 

मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से मुरादपुर पंचायत में निर्मित अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचकर स्वर्गीय अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। तत्पश्चात वह पुनः हेलीकॉप्टर से धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय, नरहिया, समेली पहुंचेंगे और वहां आयोजित लाभुक संवाद कार्यक्रम में योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

प्रगति यात्रा के दौरान उद्घोषित परियोजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा। प्रशासन ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी है। हेलीपैड स्थल से प्रखंड कार्यालय तक सड़क के दोनों ओर पर्याप्त संख्या में लाठी बल तैनात किया गया है।

वाहनों के वैकल्पिक रूट

सीएम के आगमन को लेकर शहर और ग्रामीण मार्गों पर छोटे-बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। पुलिस उपाध्यक्षक (यातायात), कटिहार ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया कि निर्धारित समयावधि में वाहनों का परिचालन केवल पूर्व घोषित डायवर्जन के अनुसार ही होगा। पूर्णिया से नवगछिया जाने वाले वाहन: बनमंखी, जानकीनगर, मुरलीगंज–बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज–चौसा–एनएच-131 होकर नवगछिया जीरो माइल।

इन रुटों पर पूर्ण रोक 

ठीक वैसे ही कटिहार से नवगछिया जाने वाले वाहन: एनएच-81 से खरीआ–गेड़ाबाड़ी चौक–पूर्णिया–जानकीनगर–मुरलीगंज। नवगछिया से पूर्णिया आने वाले वाहन: जीरो माइल से चौसा, एनएच-131 होकर उदाकिशुनगंज, मुरलीगंज। नवगछिया से कटिहार जाने वाले वाहन: जीरो माइल से दायें होकर जानकीनगर–मुरलीगंज–उदाकिशुनगंज–पूर्णिया–एनएच-131ए। वहीं कुर्सेला चौक से चांदपुर चौक, नरहिया गांव की ओर जाने वाले वाहनों पर पूर्ण रोक। पोठिया बाजार और टिकापट्टी से नरहिया गांव की ओर जाने वाले वाहनों पर भी पूर्ण प्रतिबंध।

उद्घाटन होने वाली प्रमुख योजनाएं

राजेंद्र स्टेडियम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का विकास: 28 करोड़

गोगाबील झील का संरक्षण एवं पर्यटन: 13.87 करोड़

गोरखनाथ धाम में पर्यटकीय संरचना विकास: 14.25 करोड़

दो रेल समपार पर उपरी पुल का निर्माण: 193.65 करोड़