Bihar Weather: सावधान! बिहार में अब होगी आफत वाली बारिश, नवरात्रि के सातवें दिन इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, जानिए टेंशन वाला अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में मौसम धीरे-धीरे सामान्य होता दिख रहा है, लेकिन फिलहाल बारिश का खतरा पूरी तरह टला नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को सात जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather:  बिहार के मौसम में बदलाव देखने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो एक बार फिर मानसून सक्रिय होने वाला है। रविवार से ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही है। वहीं 29 सितंबर को पश्चिमी बिहार के कुछ जिले जैसे पश्चिम चंपारण, सीवान, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और उत्तर-पूर्वी इलाकों में पूर्णिया व किशनगंज में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, पटना, गया, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी सहित कई जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा, जिससे उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।

अक्टूबर में होगी आफत वाली बारिश 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 2 से 6 अक्टूबर के बीच पूर्वी हवाओं की सक्रियता के कारण आर्द्रता बढ़ेगी और मानसून एक बार फिर जोर पकड़ सकता है। इसके चलते उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है। इस दौरान वज्रपात और गरज-चमक की घटनाएं भी बढ़ने की आशंका है।

कैसा रहेगा पटना का मौसम

राजधानी में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। शाम तक हल्की हवा चलने से राहत मिल सकती है, लेकिन रात में उमस बनी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि 2 अक्टूबर से पटना, समस्तीपुर, नालंदा, वैशाली और मुजफ्फरपुर में बारिश का दौर शुरू होगा, जबकि 4 और 5 अक्टूबर को तेज वर्षा की आशंका है।

सावधानी बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश की तीव्रता बढ़ने पर जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है, ऐसे में लोग निकटतम सुरक्षित और ऊंचे स्थानों की ओर रुख करें। पूर्वानुमान के मुताबिक, गंडक, कोसी, बागमती और कमला बलान जैसी नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है। विभाग ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने और लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।