Bihar Weather: चुनाव के दिन कैसा रहेगा बिहार का मौसम, होगी बारिश या बढ़ेगा तापमान, जानिए मौसम विभाग की चेतावनी

Bihar Weather: बिहार के मौसम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है। पटना में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया।

पटना में बढ़ा तापमान - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather:  बिहार में आज सियासी तापमान हाई है। इसी बीच मौसम ठंडा ठंडा-कूल-कूल बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो पूरे बिहार में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक आसमान पूरी तरह साफ रहेगा, जबकि अगले 72 घंटे तक किसी भी तरह का मौसम अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हाल में आया पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार पर नहीं पड़ेगा।

4 दिनों तक तापमान में बदलाव नहीं 

उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में हल्का कुहासा छाया रहेगा, जबकि पटना में फिलहाल कुहासे की संभावना नहीं है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, वहीं अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में भी स्थिरता बनी रहेगी। 

फिलहाल नहीं बढ़ेगी ठंड 

मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल ठंड में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है, हालांकि सुबह और शाम हल्की सिहरन महसूस की जा सकती है। बुधवार को पूर्णिया में विजिबिलिटी सबसे कम 1000 मीटर दर्ज की गई। वहीं, पटना के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।

प्रमुख शहरों का तापमान

बुधवार को पटना में अधिकतम तापमान 31.3°C रहा। गया का तापमान 29.3°C, भागलपुर का तापमान 30.4°C, पूर्णिया का तापमान 33.4°C, मोतिहारी का तापमान 34.4°C (राज्य में सबसे अधिक) कुल मिलाकर, बिहार में मौसम फिलहाल स्थिर बना हुआ है और ठंड बढ़ने के आसार अगले कुछ दिनों तक नहीं हैं।