बेटी को भगा ले गया और अब बेटे को गोली मारकर उतारा मौत के घाट- पिता का गंभीर आरोप

पड़ोसी अमन और उसके जीजा ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

बेटी को भगा ले गया और अब बेटे को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
बेटी को भगा ले गया और अब बेटे को गोली मारकर उतारा मौत के घाट- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: एकता कॉलोनी में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 23 वर्षीय नेकपाल नाम के एक युवक की उसके पड़ोसी अमन और उसके जीजा राजा ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह खौफज़दा करने वाली वारदात उत्तर प्रदेश के मुरादाबादके मझोला थाना क्षेत्र की है ।

क्या था विवाद?

बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले आरोपी अमन नेकपाल की बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। हालांकि लड़की बाद में घर लौट आई थी, लेकिन दोनों परिवारों के बीच तनाव बना हुआ था। विवाद तब और बढ़ गया जब मंगलवार को नेकपाल के परिवार की गैरमौजूदगी में अमन और राजा ने नेकपाल के मामा के साथ मारपीट की।

ऐसे हुई हत्या

इसी विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार रात करीब 9 बजे नेकपाल पड़ोसी अमन और राजा से बात करने उनके घर पहुंचा। बातचीत जल्द ही झगड़े में बदल गई। इसी दौरान, राजा ने गुस्से में आकर तमंचा निकाला और नेकपाल के सीने से सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही नेकपाल मौके पर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि अमन ने पहले उनकी बेटी को भगाया और अब बेटे की हत्या कर दी, जबकि मां ने पुलिस पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हत्या के दोषियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और यह हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी होने के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।