Bihar Weather: पटना में अब इस दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 3 दिन भीषण तबाही...

Bihar Weather: बिहार में मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने आज 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना में के लिए मौसम विभाग का क्या कहना है आइए जानते हैं....

मौसम विभाग का अलर्ट- फोटो : social media

Bihar Weather: बिहार में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह तक स्थिति ऐसे ही बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुरुवार यानी सुपौल, अररिया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिलों में अति भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की है। वहीं बुधवार को राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे और उमस भरा मौसम बना रहा। पटना का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शेखपुरा में सर्वाधिक तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

16 जिलों में तापमान बढ़ी

राज्य के 16 जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 7, 8 और 9 अगस्त को पूरे बिहार में तेज बारिश की संभावना है। दक्षिणी बिहार के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है, जिसे देखते हुए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में होगी बारिश

बारिश की चेतावनी वाले अन्य जिलों में पटना, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, जमुई, वैशाली, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं, जहां एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तरी बिहार के कुछ जिलों में भी मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका जताई गई है। इस बीच, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते कई घाटों और संपर्क मार्गों पर बाढ़ का पानी फैल गया है। महावीर घाट, भद्र घाट और बुदेलटोली घाट के पास गंगा का पानी संपर्क पथ पर आ गया है। 

वाहन परिचालन पर रोक

गंगा पाथवे लिंक रोड पर तीन से चार फीट पानी भरने के कारण वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। बुधवार को एसडीओ सत्यम सहाय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भद्र घाट को अशोक राजपथ से जोड़ने वाले मार्ग पर बैरिकेटिंग कर दी गई है और गायघाट से नौजर घाट तक यातायात बंद कर दिया गया है।