Bihar Weather: अब बिहार में मॉनसून को अलविदा! सर्द हवाएं देंगी दस्तक, कोहरे की चादर में लिपटने को तैयार सुबहें, निकाल लें गर्म कपड़े

पटना स्थित बिहार मौसम सेवा केंद्र ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा है कि अब बिहार में “नो रेन डे” का दौर शुरू हो गया है। यानी आने वाले दिनों में आसमान से अब पानी नहीं, बल्कि ठंडी हवा और ओस की नमी उतरेगी।

अब बिहार में सर्द हवाएं देंगी दस्तक- फोटो : Meta

Bihar Weather:बिहार में अब मॉनसून का मौसम रुख़्सत लेने लगा है। शुक्रवार से ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश की बूंदें थम चुकी हैं, और मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। पटना स्थित बिहार मौसम सेवा केंद्र ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा है कि अब बिहार में “नो रेन डे” का दौर शुरू हो गया है। यानी आने वाले दिनों में आसमान से अब पानी नहीं, बल्कि ठंडी हवा और ओस की नमी उतरेगी।

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 10 अक्टूबर को गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से पीछे हट चुका है, और अब बिहार के शेष इलाकों से भी विदाई की परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल हैं। आने वाले तीन से चार दिनों में मॉनसून का परदा पूरी तरह गिर जाएगा।

पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया जैसे जिलों में सुबह-शाम हल्की ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। ग्रामीण इलाकों में ओस की परत और हल्का कोहरा सुबह के वक्त दिखाई देने लगा है। लोगों को अब सुबह-सुबह रजाई की याद आने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रात का तापमान अगले सप्ताह तक 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि दिन का तापमान फिलहाल उतार-चढ़ाव के साथ सामान्य बना रहेगा। दोपहर की गर्म धूप और शाम की सर्द हवा अब मौसम को सुहाना बना रही है।

मौसम विभाग ने बताया कि अक्टूबर के चौथे सप्ताह से उत्तर-पश्चिम की ठंडी हवाएं बिहार में दस्तक देंगी, जिससे सर्दी की शुरुआत हो जाएगी। वर्तमान में आर्द्रता का स्तर 70 से 80 प्रतिशत के बीच बना हुआ है, मगर बारिश की अनुपस्थिति से हवा में नमी घट रही है। यही वजह है कि सुबह और शाम की ठंडक अब महसूस होने लगी है।

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार सर्दी सामान्य से कुछ ज्यादा कड़ी हो सकती है। यानी, धूप की तपिश कम और ठंडी हवाओं की तेजी ज्यादा रहेगी। किसान समुदाय के लिए यह राहत की खबर है बारिश थमने से खेतों में कटाई और बुवाई के काम तेजी से आगे बढ़ सकेंगे।कुल मिलाकर, बिहार में मॉनसून का परचम अब उतर चुका है और मौसम ने सर्दी की दस्तक दे दी है। अब बस इंतज़ार है सुहानी ठंड और कोहरे की सफ़ेद चादर में लिपटी सुबहों का...