Bihar Weather: बिहार के लोग हो जाए अलर्ट! मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 19 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना, 14 जिलों में यलो अलर्ट

बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ा है। 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी। बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, फसलें तबाह। जानें जिलावार खतरे की पूरी जानकारी।

Rain Alert in bihar
Rain Alert- फोटो : freepik

Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर मौसम अस्थिर और खतरनाक बना हुआ है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार (15 अप्रैल 2025) के राज्य के अलग-अलग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें 5 जिला शामिल है, जो इस प्रकार है खगड़िया,मुंगेर,भागलपुर,जमुई और बांकाइन जिलों में 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवा और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

बिहार के 14 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर किया है। इसमें पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज शामिल है। यहां 40-50 किमी/घंटे की हवा और हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है।

18 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ की टकराहट के कारण प्रदेश में मौसम लगातार अस्थिर है।18 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे अगले कुछ दिन और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।

 बिजली गिरने से मौत

बिहार में भारी बारिश ने कहर मचा दिया है। अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में अवधेश यादव, उनकी पत्नी राधिका देवी और बेटी रिंकू कुमारी की मौत हो गई।तीनों खेत से गेहूं का बोझा लेने गए थे, बारिश होने पर पुआल के नीचे बैठ गए।उसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

फसलों और बागवानी को भारी नुकसान

बारिश और तेज हवा से प्रभावित क्षेत्रों में मुख्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसकी वजह से गेहूं और मक्का की फसलें तेज हवा और पानी में लुढ़क गईं। कटाई से पहले ही फसलें चौपट है गई है,  जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।

बागवानी पर असर

तेज हवा से अधपके आम गिर गए, जिससे बागवानी किसान भी परेशान हैं।आम का सीजन शुरू होने से पहले ही मंडी में कीमतों पर असर पड़ सकता है।

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की गाइडलाइन

आपदा प्रबंधन विभाग ने जनता को आगाह किया है कि:

बिजली चमकते ही खुले में न जाएं

पेड़ों के नीचे खड़े न हों

धातु की चीजों को न छुएं

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स का कम उपयोग करें

सुरक्षित स्थानों पर रहें और सरकारी निर्देशों का पालन करें

Editor's Picks