Bihar Weather: बिहार के लिए 48 घंटे भारी, हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, आज पूरे प्रदेश में कोल्ड डे
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। आज पूरे प्रदेश के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 48 घंटे के लिए सावधान रहने की आवश्यकता है।
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच लोगों अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी महसूस की जा रही है। पछुआ हवा के असर से राज्य के 5 जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि 11 जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
बारिश के आसार
मौसम विभाग ने सोमवार को पूरे राज्य के लिए कोल्ड-डे और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 24 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड-डे को लेकर ऑरेंज अलर्ट, जबकि 14 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 10 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट हो सकती है। वहीं, 15, 20 और 21 जनवरी को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं।
19 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 17 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसका असर बिहार में 20 से 21 जनवरी के बीच देखने को मिलेगा। खासकर उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। सोमवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपलगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, समस्तीपुर समेत 19 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
18 जिलों में कोई अलर्ट नहीं
वहीं, बक्सर, पटना, बेगूसराय, मुंगेर, रोहतास, खगड़िया, नालंदा और जहानाबाद समेत 18 जिलों में फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। ठंडी हवाओं के कारण सुबह और शाम की सर्दी आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है।