Bihar News : बिहार की बेटी निहारिका सिंह बनी भारतीय सेना में मेजर, पटना के मोकामा में नारी सशक्तिकरण का बनी प्रतीक

बिहार की बेटियां हर क्षेत्र में सफलता अर्जित कर रही हैं. ऐसी ही एक बड़ी उपलब्धि निहारिका सिंह ने हासिल की है जो भारतीय सेना में मेजर के पद पर पदोन्नत हुई हैं. उनकी उपलब्धि को उनके गांव मोकामा के लोग नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बता रहे है.

 Niharika Singh

Bihar News : बिहार की बेटी निहारिका सिंह अब भारतीय सेना में मेजर के पद पर पदोन्नत हुई हैं. ज्वाइन लेफ्टिनंट के पोस्ट पर वर्ष 2018 में भारतीय सेना से जुड़ने वाली निहारिका सिंह पटना जिले के मोकामा की हैं. वह अब तक दानापुर में पोस्टेड थी. पिछले दिनों ही उनका तबादला कोलकाता हुआ जहां उन्हें मेजर के रूप में पदोन्नत होने पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने बैच लगाया और नए पद की जिम्मेदारी दी. 


निहारिका बिहार के सीतामढ़ी जिले की बेटी है. उनकी शादी फरवरी 2018 में पटना के मोकामा निवासी विकास कुमार से हुई. संयोग से निहारिका और विकास का विवाह 11 फरवरी को हुआ और उसके दो दिनों बाद ही 13 फरवरी 2018 को निहारिका की ज्वाइनिंग भारतीय सेना में ज्वाइन लेफ्टिनंट के पोस्ट पर हुई. बाद में उन्होंने सैन्य प्रशिक्षण के विविध चरणों को पूरा किया और सेना में अपनी सेवाएं दी रही हैं. 


मेधावी, दृढ निश्चयी और राष्ट्र सेवा को समर्पित निहारिका सिंह के मेजर पद पर पदोन्नत होने पर परिजनों में जोरदार हर्ष है. मोकामा के वार्ड संख्या 10 के दिवंगत राजीव कुमार की पुत्र वधु के मेजर बनने पर परिवारवालों को बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी. निहारिका के पति विकास जो   भागलपुर सदर हॉस्पिटल में हेल्थ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पोस्ट पर हैं उन्होंने भी इसे अपने परिवार और गांव के साथ ही बिहार के लिए उपलब्धि की तरह बताया. निहारिका को नारी सशक्तिकरण का प्रतीक बताया. 


Editor's Picks