Iskcon patna - इस्कॉन पटना में तीसरे वर्षगांठ पर ब्रह्मोत्सव एवं कीर्तन मेला, श्रद्धा, संगीत और अध्यात्म का होगा अद्भूत संगम
iskcon patna - इस्कॉन पटना के तीन साल पूरे होने पर तीन दिवसीय ब्रह्मोत्सव और कीर्तन मेला का सोमवार से होगा। कार्यक्रम में भारत सहित विदेशों से भी हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।

Patna : बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर भक्ति और अध्यात्म की लहर से गूंजने वाली है। अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावना–आमृत संघ (इस्कॉन) पटना अपने भव्य मंदिर की स्थापना एवं श्री श्री राधा–बांके बिहारी जी की प्राण प्रतिष्ठा की तृतीय वर्षगांठ को अत्यंत भव्यता के साथ ब्रह्मोत्सव एवं कीर्तन मेला के रूप में मनाने जा रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन 28, 29 एवं 30 अप्रैल 2025 को इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग में आयोजित होगा। य
ह अवसर केवल एक वार्षिकोत्सव नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक महाकुंभ बनने जा रहा है, जहाँ देश–विदेश से हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। मायापुर धाम (पश्चिम बंगाल) सहित अमेरिका, रूस, बांग्लादेश, नेपाल एवं भारत के विभिन्न कोनों से कीर्तन सेवक, सन्यासी, और वैकुंठवासी भक्तगण पटना पधारेंगे।इस भव्य आयोजन की गरिमा को और बढ़ाएंगे इस्कॉन बिहार–झारखंड के क्षेत्रीय सचिव, परम पूज्य एच.जी. नारू गोपाल प्रभुजी, जिनका मार्गदर्शन और उपस्थिति भक्तों को अध्यात्मिक प्रेरणा से भर देगी।
इस्कॉन पटना पिछले तीन वर्षों से पटना वासियों के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रेरणा–स्थल रहा है। यह महोत्सव न केवल भक्तों के लिए आनंद का कारण बनेगा, बल्कि सम्पूर्ण समाज को एकता, सेवा और भक्ति का संदेश देगा। इस्कॉन पटना के पदाधिकारियों एवं भक्त समुदाय ने समस्त नागरिकों, परिवारों, युवा वर्ग एवं बच्चों से अनुरोध किया है कि वे समय निकालकर इस अनोखे अवसर का भाग बनें और श्री श्री राधा–बांके बिहारी जी के चरणों में प्रेमपूर्वक उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त करें।