Bihar News: अब ऑटो बस के भरोसे नहीं बैठेंगे लोग, बिहार के सभी जिलों में चलेगी बाइक टैक्सी, परिवहन विभाग की बड़ी सौगात
Bihar News: बिहार के सभी जिलों में बाइक टैक्सी चलाई जाएगी। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। इस सुविधा के मिलने से अब लोगों को ऑटो या बस के भरोसे नहीं बैठना होगा बल्कि वो बाइक टैक्सी से आसानी से सफर कर लेंगे।
Bihar News: बिहार में ओला और उबर की सवारी तो आप लंबे समय से कर रहे हैं। ओला और उबर बुक कर आसानी से आप घर से अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच जाते हैं लेकिन अब आपके एक फोन पर बाइक टैक्सी आपके घर पहुंचेगी। जी हां प्रदेश में परिवहन विभाग बड़ी तैयारी में है। परिवहन विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में ओला और उबर की तर्ज पर बाइक टैक्सी चलाई जाएगी।
शुरुआत में 76 हजार बाइक को परमिट
जानकारी अनुसार परिवहन विभाग और बाइक टैक्सी कंपनियों के बीच बातचीत अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह तक एग्रीमेंट हो जाएगा। हर जिले में करीब 2 हजार बाइक टैक्सी चलाने की तैयारी तेजी से जारी है। परिवहन विभाग की मानें तो शुरुआत में 76 हजार बाइक को परमिट दिए जाएंगे। रोजाना 4 लाख से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। सेवा का इस्तेमाल यात्री ढुलाई और डिलीवरी दोनों कामों के लिए किया जाएगा। आगे चलकर यह सुविधा प्रखंड स्तर तक विस्तारित की जाएगी।
युवाओं को मिलेगा रोजगार
परिवहन विभाग का कहना है कि इस योजना से न केवल लोगों को त्वरित परिवहन सुविधा मिलेगी, बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं के लिए रोजगार का अवसर भी बनेगा। कैब एग्रीगेटर कंपनियों को अपने चालकों को ट्रेनिंग देनी होगी और खराब रेटिंग या शिकायतों पर कार्रवाई करनी होगी।
अब ऑटो और बस के भरोसे नहीं रहेंगे लोग
मंत्री शीला मंडल ने कहा कि बाइक टैक्सी सेवा शुरू होने के बाद लोगों को ऑटो और बस के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। इससे लोगों को शहर के भीतर 10-15 किलोमीटर की दूरी पर आसानी से सेवा मिल सकेगी। साथ ही डिलीवरी सेवा से यह मॉडल स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनियों से भी जुड़ जाएगा। फिलहाल पटना और मुजफ्फरपुर में यह सुविधा उपलब्ध है। जल्द ही राज्य के सभी जिलों में बाइक टैक्सी की सेवा शुरू की जाएगी।