Bihar News : तोता की तरह हैं बिहार सरकार के मंत्री... घट रही मंत्रियों की गरिमा, सीएम नीतीश के मंत्रिमंडल सदस्यों पर क्या बोल गए भाजपा एमएलसी
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को विधान परिषद में नीतीश सरकार के मंत्रियों के जवाब के कारण सदन में काफी बवाल वाली स्थिति दिखी. यहां तक कि सरकार में सहयोगी भाजपा के एमएलसी ने ही मंत्रियों को तोते की तरह सिर्फ अधिकारियों से सीखकर बोल

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रियों को लेकर गुरुवार को भाजपा एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि यहां मंत्री तो तोते की थर हैं. मंत्रियों को नौकरशाह जो पढ़ाते वही तोता की तरह सदन में जाकर मंत्री पढ़ देते हैं. इसी कारण मंत्रियों की गरिमा कम हुई है. दरअसल, बिहार विधान परिषद में कई सवालों के जवाब को लेकर मंत्रियों और एमएलसी के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई. यहां तक कि मंत्रियों के जवाब से अंसतुष्ट होने वाले सदस्यों में न सिर्फ विपक्ष के सदस्य बल्कि सत्ता पक्ष के एमएलसी भी शामिल रहे.
इसी को लेकर नवल किशोर यादव ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों को तोते की तरह बोलने वाला बताया. उन्होंने कहा कि सदन में जो पूरक सवाल पूछे जाते हैं कई मंत्री उसका सही जवाब ही नहीं दे पाते. मंत्रियों को सीखना चाहिए की सप्लीमेंट्री क्या होता है, प्रश्न क्या होता है जवाब क्या देना होता है. उन्होंने कहा कि कई मंत्री ऐसे हैं जिन्हें कुछ पटना नहीं है. इसी कारण मंत्रियों की गरिमा भी कम हो रही है.
मंत्रियों को ट्रेनिंग की जरूरत
नवल यादव ने कहा कि मंत्रियों को ट्रेनिंग देने की आवश्यकता है.मंत्रियों को ट्रेनिंग मिलनी चाहिए कि उन्हें सवाल और उसके जवाब के बारे में सही समझ आए. सदन के भीतर कई मंत्रियों के जवाब से सरकार की फजीहत होने को उन्होंने इसे मंत्रियों के प्रशिक्षण की कमी बताया. उन्होंने कहा कि जिन्हें मंत्री बनाया जाता है उन्हें मंत्री बनाने के बाद उचित ट्रेनिंग दिया जाना चाहिए. बिना ट्रेनिंग का ही असर है कि मंत्रियों को नौकरशाह जो पढ़ाते हैं वे तोता की तरह आकर पढ़ देते हैं.
वंदना की रिपोर्ट