Ips kamya mishra resign - बिहार की तेजतर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर, कुछ दिन पहले शिवदीप लांडे ने छोड़ी थी नौकरी
Ips kamya mishra resign - बिहार की तेज तर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। काम्या मिश्रा ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया था।

Patna -बिहार में एक और आईपीएस अफसर का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। बिहार की तेजतर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। काम्या मिश्रा ने पिछले साल अपना इस्तीफा दिया था। जिसे अब राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि काम्या मिश्रा ने पारिवारिक वजहों से आईपीएस की नौकरी छोड़ने का फैसला लिया है। इससे पहले बिहार पुलिस के सुपर कॉप शिपदीप लांडे ने आईजी के पद से इस्तीफा दे दिया था।
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
बता दें कि काम्या मिश्रा ने बीते साल अगस्त महीने में आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देने का फैसला किया था। जिसके बाद उनके इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी गई थी। अब राष्ट्रपति ने काम्या मिश्रा के इस्तीफे पर अपनी रजामंदी दे दी है।
काम्या मिश्रा की पहचान एक तेज-तर्रार पुलिस अफसर की रही है। ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थीं। बारहवीं में 98% अंक लाने के बाद उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर ली। काम्या सिर्फ 22 साल की उम्र में आईपीएस बनी और उन्हें बिहार कैडर एलॉट किया गया।
आईपीएस काम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज की पासआउट हैं। 2019 में यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 172वीं रैंक हासिल की थीं। इंडियन पुलिस सर्विस में उनका चयन हुआ। शुरू में काम्या को हिमाचल कैडर एलॉट किया गया था, हालांकि बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं। वो 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अफसर हैं।