Bihar Assembly New Speaker: बिहार विधानसभा के नए स्पीकर का नाम फाइनल, इनको मिली बड़ी जिम्मेदारी, BJP का चला जादू...

Bihar Assembly New Speaker: बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष का नाम फाइनल हो गया है। स्पीकर को लेकर लगातार जदयू और

विधानसभा के नए अध्यक्ष - फोटो : social media

Bihar Assembly New Speaker:  बिहार की राजनीति आज एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। नीतीश कुमार सुबह साढ़े 11 बजे पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रिकॉर्ड दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश ने पहली बार वर्ष 2000 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, हालांकि तब उनकी सरकार केवल सात दिन ही चली थी। 2005 में दोबारा सत्ता में आने के बाद से वह लगातार नौ बार शपथ ले चुके हैं और आज यह आंकड़ा 10 हो जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना में राजनीतिक हलचल तेज है। मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम समेत 13 अन्य नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कई केंद्रीय मंत्री और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। जिससे यह आयोजन और भी भव्य हो जाएगा।

प्रेम कुमार होंगे स्पीकर 

इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्पीकर का पद बीजेपी ने अपने पास रखा है। बीजेपी के प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए स्पीकर होंगे। बता दें कि स्पीकर पद को लेकर जदयू -बीजेपी में खींचातानी देखने को मिल रही थी। माना जा रहा था कि नीतीश कुमार स्पीकर पद अपने पास रखना चाहते हैं लेकिन बीजेपी तैयार नहीं थी। वहीं आखिर में नीतीश कुमार को बीजेपी की बात माननी पड़ी औऱ स्पीकर पद बीजेपी के पास रही। इसके पहले भी स्पीकर पद बीजेपी के ही पास थी। बीजेपी की ओर से तर्क दिया जाता है कि गठबंधन का सबसे बड़ा पद मुख्यमंत्री का होता है जो जदयू के पास है तो स्पीकर का पद बीजेपी को मिले। 

कौन हैं प्रेम कुमार 

बिहार विधानसभा के नए स्पीकर प्रेम कुमार होंगे। इनको नाम पर जदयू और बीजेपी की सहमति बन गई है। प्रेम कुमार गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से 9वीं बार विधायक बनें है। प्रेम कुमार 1990 से गया टाउन से लगातार जीतते आए हैं। बिहार सरकार में प्रेम कुमार स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, सड़क निर्माण विभाग और शहरी विकास विभाग के मंत्री रह चुके हैं।

11.30 में शपथ लेंगे सीएम नीतीश

बता दें कि, नीतीश कुमार सुबह 11.30 बजे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ 20 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं। इन मंत्रियों को फोन जाना भी शुरू हो गया है। जमुई से जीतीं श्रेयसी सिंह को भी फोन गया है। वे पहली बार मंत्री पद की शपथ लेंगी।

बीजेपी से इन 11 विधायकों को गया फोन

प्रेम कुमार

रामकृपाल यादव

श्रेयसी सिंह

संजय टाइगर

नारायण शाह

रामा निषाद

नितिन नवीन

सुरेंद्र मेहता

लखेंद्र पासवान

अरुण शंकर प्रसाद

प्रमोद चंद्रवंशी

JDU से इन 5 विधायकों को फोन

श्रवण कुमार

बिजेंद्र यादव

विजय चौधरी

अशोक चौधरी

लेसी सिंह

उपेंद्र कुशवाहा का बेटा बनेगा मंत्री

उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को भी मंत्री बनाया जाएगा